Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Rewari News
›
Patwaris hold symbolic protest in Rewari demanding the reinstatement of suspended patwaris.
{"_id":"697c955338ecea07a10f7234","slug":"video-patwaris-hold-symbolic-protest-in-rewari-demanding-the-reinstatement-of-suspended-patwaris-2026-01-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"रेवाड़ी में निलंबित पटवारियों की बहाली को लेकर पटवारियों का सांकेतिक धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेवाड़ी में निलंबित पटवारियों की बहाली को लेकर पटवारियों का सांकेतिक धरना
दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा के आह्वान पर शुक्रवार को जिला रेवाड़ी के समस्त पटवारी एवं कानूनगो जिला पटवार भवन में एकत्रित हुए। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार द्वारा निलंबित किए गए छह पटवारियों की बहाली की मांग को लेकर सांकेतिक धरना दिया गया।
धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान बलजीत सिंह यादव ने की। धरने को संबोधित करते हुए जिला सचिव रणबीर सिंह पटवारी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पटवारियों को बिना किसी ठोस कारण के निलंबित किया जाना पूरी तरह से गलत और अनैतिक है। सरकार को चाहिए कि वह यूनियन की बात को गंभीरता से सुने और जनहित में यह निर्णय तुरंत वापस ले।
उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा प्रदेश में पटवारियों पर काम का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। बहुत ही कम संख्या में कार्यरत पटवारियों से अत्यधिक कार्य लिया जा रहा है। वर्तमान में प्रदेश में लगभग 1300 पटवारियों के पद रिक्त हैं, जिससे कार्यरत पटवारियों पर अतिरिक्त दबाव बना हुआ है।
जिला सचिव ने बताया कि “मेरी फसल मेरा ब्योरा” पोर्टल पर फसल सत्यापन का कार्य संबंधित अधिकारियों द्वारा भी किया जाता है, इसके बावजूद हर बार पटवारी को ही जिम्मेदार ठहराकर कार्रवाई की जाती है। उन्होंने इसे अन्यायपूर्ण बताते हुए कहा कि पटवारियों को बार-बार बलि का बकरा बनाया जा रहा है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निलंबित पटवारियों की शीघ्र बहाली नहीं की गई तो राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा। धरने में राकेश कुमार गिरियावर, विक्रम सिंह पटवारी, शिवचरण पटवारी, सुधीर पटवारी, श्रीमती कविता पटवारी सहित जिले के समस्त पटवारी एवं कानूनगो मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।