Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Rewari News
›
Two accused have been arrested in connection with the attempted murder of the village head's representative in Bhalkhi village, Rewari
{"_id":"697c9e06ac3b774aa20ac2e1","slug":"video-two-accused-have-been-arrested-in-connection-with-the-attempted-murder-of-the-village-heads-representative-in-bhalkhi-village-rewari-2026-01-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"रेवाड़ी में गांव भालखी के सरपंच प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेवाड़ी में गांव भालखी के सरपंच प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन गांव भालखी के सरपंच प्रतिनिधि पर लाठी डंडों से पीट-पीटकर जानलेवा हमला करने के मामले में संलिप्त दो आरोपियों राजस्थान के जिला कोटपुतली बहरोड़ के गांव काठुवास निवासी साहिल व गांव परतापुर निवासी पंकज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ. रविन्द्र सिंह ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि गांव ढाणी भालखी निवासी सुरेंद्र उर्फ धोलिया ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह 26 जनवरी के दिन गांव भालखी के स्कूल में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपने ताऊ के बेटे दीनदयाल के साथ गया था। कार्यक्रम के बाद वह अपनी ब्रेजा कार से घर लौट रहा था। गांव माजरा का अंडरपास क्रॉस करते ही एक बोलेरो कैंपर ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी और एक बोलेरो उसकी कार के आगे लगा दी गई। इन गाड़ियों से रवि, योगेश, पकंज निवासी प्रतापुर सहित एक दर्जन से ज्यादा लोग उसके पास आए। इसके बाद रवि, नवीन व शीशपाल ने उसे गाड़ी से बाहर निकालकर कहा कि तूमने भाई रविंद्र हाथी से मारपीट की थी। उसी ने बदला लेने के लिए हमें भेजा है। उसने आरोप लगाया कि रवि ने उस पर फायर करने का प्रयास किया तो मैगजीन पिस्टल से निकल गई। इसी दौरान आरोपियों ने उसके साथ लाठी डंडों व रॉड से जमकर मारपीट की।
मौके से बरामद हुई थी मैगजीन व तेजधार हथियार
डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ. रविन्द्र सिंह ने बताया कि मौके पर सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया गया था। टीम ने मौके से एक मैगजीन व तेजधार हथियार बरामद किए थे, मैगजीन में पांच कारतूस मिले थे। जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी रविंद्र उर्फ हाथी के इशारे पर इस खूनखराबे को अंजाम दे रहे थे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार कहां से आया और इसके पीछे कौन-कौन शामिल है।
आरोपियों के खिलाफ अन्य मामले हैं दर्ज:
डीएसपी ने बताया कि आरोपी पंकज के खिलाफ पहले भी राजस्थान के थाना माढंण, थाना खोल व थाना नारनौल में अपहरण मारपीट व आर्म्स एक्ट के 6 मामले दर्ज हैं। इसी प्रकार आरोपी साहिल के खिलाफ भी पहले थाना बहरोड़ व खोल में मारपीट के दो मामले दर्ज हैं। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है।
पिछले सप्ताह सीवर नाले को लेकर हुआ था विवाद
माजरा गांव के सरपंच रविंद्र हाथी और भालखी के सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र उर्फ डोलिया के बीच पिछले सप्ताह सीवर नाले को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद किसी ने रविंद्र हाथी पर हमला कर दिया। रविंद्र को कई गंभीर चोट लगी थी। मामले में रविंद्र ने सुरेंद्र पर हमले का आरोप लगाया था। कुंड पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। अब सुरेंद्र पर हुए हमले का आरोप माजरा के सरपंच रविंद्र हाथी और उसके साथियों पर लगा है। माजरा और भालखी गांव एक दूसरे से सटे हुए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।