{"_id":"6950ca3444c2830e2203f551","slug":"video-two-people-died-in-a-road-accident-2025-12-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"रोहतक: कार असंतुलित होकर पेड़ से टकराकर पलटी, दो लोगों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोहतक: कार असंतुलित होकर पेड़ से टकराकर पलटी, दो लोगों की मौत
रोहतक ब्यूरो
Updated Sun, 28 Dec 2025 11:42 AM IST
बेरी-रोहतक सड़क मार्ग पर शनिवार अलसुबह करीब 3:30 बजे बालंद गांव की तरफ जा रही कार अंधे मोड़ पर असंतुलित होकर सफेदे के पेड़ से टकराकर पलट गई। कोहरे के चलते हुए हादसे में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार व उनके चचेरे भाई विक्की की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर रिफ्लेक्टर नहीं लगे थे। मामले में किसी तरह की एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
बालंद गांव निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि उनके पिता का देहांत हो चुका है। वह खुद खेतीबाड़ी करते हैं जबकि छोटे भाई नरेश (40) खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में सब इंस्पेक्टर के तौर पर कार्यरत थे। उसकी फिलहाल रोहतक में ही ड्यूटी थी।
शुक्रवार को विभाग के काम के चलते देर हो गई। अलसुबह चचेरे भाई विक्की (28) के साथ कार में सवार होकर घर आ रहे थे। गांव से तीन किलोमीटर पहले गरनावठी मोड़ के नजदीक कोहरे के चलते कार असंतुलित होकर सड़क किनारे उतरकर पेड़ से टकरा गई।
सुबह करीब 6 बजे एक युवक ने हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करके पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद परिजनों को सूचित किया। वह मौके पर पहुंचे और शवों की शिनाख्त की। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।