आबूरोड रेलवे पुलिस ने जम्मूतवी–साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच से यात्रा कर रहे एक यात्री के पास से 42.60 लाख रुपये की नकद राशि जब्त कर उसे गिरफ्तार किया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई के लिए आयकर विभाग जोधपुर और अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे न्यायालय, जोधपुर महानगर को सूचना दे दी गई है।
आबूरोड रेलवे पुलिस थाना प्रभारी मनोज कुमार चौहान ने बताया कि अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 814वें सालाना उर्स एवं आगामी नववर्ष को देखते हुए आबूरोड रेलवे पुलिस द्वारा ट्रेनों में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में शनिवार को आबूरोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-2 पर रुकी जम्मूतवी–साबरमती एक्सप्रेस के जनरल कोच की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान मुंडवा मारवाड़ थाना क्षेत्र, जिला नागौर निवासी मुकेश सोनी पुत्र रामेश्वर सोनी संदिग्ध अवस्था में पाया गया। पुलिस ने उसके पीठू बैग की तलाशी ली, जिसमें 42 लाख 60 हजार रुपये नकद मिले।
पढ़ें: अरावली बचाओ के नारों से गूंजा अलवर, कांग्रेस ने जताया आक्रोश; सरकार पर पहाड़ बेचने का लगाया आरोप
पुलिस द्वारा नकदी के संबंध में आवश्यक दस्तावेज मांगे गए, लेकिन आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद नकदी व बैग को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की सूचना अग्रिम कार्रवाई के लिए आयकर विभाग जोधपुर एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे न्यायालय, जोधपुर महानगर को दी गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनोज कुमार चौहान सहित कांस्टेबल आसूराम, पहाड़ सिंह, श्रवणराम, शुभम सिंह एवं बजरंग लाल शामिल रहे।
नागौर से पालनपुर जा रहा था आरोपी
थानाधिकारी मनोज कुमार चौहान ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि नागौर में उसकी सोने-चांदी की दुकान है। वह ग्राहकों से ऑर्डर और एडवांस लेकर पालनपुर (गुजरात) से सोना-चांदी खरीदकर जेवरात बनवाता है। इसी सिलसिले में वह नागौर से पालनपुर जा रहा था। हालांकि आरोपी के पास न तो नकदी से संबंधित कोई बिल मिला और न ही जीएसटी नंबर। फिलहाल पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है, वहीं आयकर विभाग भी मामले की जांच करेगा।