{"_id":"694fc3fa5936c2a2ae0d7588","slug":"video-video-satapara-ma-dabl-maradara-gava-ma-palsa-bl-tanata-thakha-ab-kaya-ha-halta-2025-12-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: सीतापुर में डबल मर्डर: गांव में पुलिस बल तैनात, देखें- अब क्या हैं हालात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: सीतापुर में डबल मर्डर: गांव में पुलिस बल तैनात, देखें- अब क्या हैं हालात
इमलिया सुल्तानपुर के फतेपुर मातिनपुर गांव में शुक्रवार देर शाम पिता पुत्र छोटे खां व मैसर खां की छह लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। छोटे खां के दामाद महफूज की तहरीर पर गांव के ही छह लोगों अजयपाल, नंगा उर्फ नागेश, टामू, विकटू उर्फ श्यामल, शिव पूजन और कामता प्रसाद पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एसपी ने हत्याकांड के खुलासे के लिए एसओजी संग पांच टीमें लगाई थीं। शनिवार को इनमें से दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें टामू व झगडू शामिल हैं। वहीं, गांव में एहतियातन दो कंपनी पीएसी तैनात कर दी गई है।
छोटे खां के दामाद लहरपुर के नौव्वापुर गांव निवासी महफूज ने बताया कि 26 दिसंबर को शाम 7 बजे उनके ससुर छोटे उर्फ अख्तर खां व साले मैसर खां पुत्र अख्तर खां सीतापुर एसडीएम सदर के यहां से जमानत कराकर अपने घर फत्तेपुर मातिनपुर जा रहे थे। जैसे ही दोनों फत्तेपुर के पंचायत भवन के पहले पहुचें तो रोड के आस-पास झाडियों मे से विपक्षी अजयपाल, नंगा उर्फ नागेश, टामू, विकटू, शिवपूजन और कामता प्रसाद अचानक झाडियो से निकलकर आ गये। सभी फायर करने लगे, जिससे उनके ससुर अख्तर खां व साले मैसर खां वहीं रोड पर गिर गये। जब वह उठकर भागे तो शिवपूजन ने दौड़ाकर मैसर खां को गिराकर बांके से वार करके ताबडतोड वार करते हुये मार डाला।
वहीं, छोटे उर्फ अख्तर को टामू ने गिराकर बांके से वार करके मार डाला। विकटू, कामता, नंगा व अजयपाल ने उनके ससुर व साले को घेरकर गिराया। इसके बाद उनके साले मैसर खां के लड़के असहद खां व असहद खां की मां और मैसर की पत्नी जो कि साथ में ही बाइक से आटो के पीछे चल रहे थे। अपनी आंखो से बाइक की रोशनी में सारी घटना देखी।
अख्तर व मैसर खां आटो रिक्शा से आगे चल रहे थे। बताया कि घटना का शोर व फायर की आवाज सुनकर अख्तर के छोटे भाई अफसर भी मौके पर पहुंच गये थे। क्योंकि एसडीएम कोर्ट में जमानत के लिए वह भी गये थे। खबर पाकर महफूज भी मौके पर पहुंचे। उन्हें चश्मदीद असहद व उसकी मां ने पूरा वाकया बताया। इस मामले में दो सगे भाई गिरफ्तार हैं। वहीं, अन्य आरोपियों को पुलिस की टीमें ढूंढ रही हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।