Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sirsa News
›
VIDEO : Director of National Health Mission held a class in Sirsa, Railway station is better than labor room of Fatehabad
{"_id":"6777c2761d2dd1e2570c2792","slug":"video-director-of-national-health-mission-held-a-class-in-sirsa-railway-station-is-better-than-labor-room-of-fatehabad","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सिरसा में नेशनल हेल्थ मिशन के डायरेक्टर ने लगाई क्लास , फतेहाबाद के लेबर रूम से अच्छा रेलवे स्टेशन है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सिरसा में नेशनल हेल्थ मिशन के डायरेक्टर ने लगाई क्लास , फतेहाबाद के लेबर रूम से अच्छा रेलवे स्टेशन है
नेशनल हेल्थ मिशन के डायरेक्टर डॉ. वीरेंद्र अहलावत व उनकी टीम ने तीन दिनों में सिरसा, फतेहाबाद, हिसार की एनएचएम के तहत मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद शुक्रवार को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में समीक्षा बैठक की गई।
इस बैठक में सिरसा, फतेहाबाद, हिसार जिले के सीएमओ, पीएमओ, एसएमओ स्तर के अधिकारियों को बुलाया गया। जहां पर उनकी स्वास्थ्य सेवाओं में बरते जाने वाली लापरवाही को लेकर खिंचाई की गई। इस दौरान प्रस्तुत की गई रिपोर्ट में सामने आया कि एनएचएम के तहत दी जाने वाली सुविधाओं में फतेहाबाद की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है।
डायरेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि फतेहाबाद नागरिक अस्पताल गंदगी से भरा हुआ है। वहां पर कोई नियमों का पालन नहीं करता है। मरीजों के लिए कोई सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद के लेबर वार्ड से बेहतर तो रेलवे स्टेशन होता है। जहां पर कम से कुछ तो सुविधा व सफाई होती है।
महिला वार्डों व लेबर वार्ड में नहीं कोई सिक्योरिटी की व्यवस्था
डायरेक्टर ने कहा कि फतेहाबाद के महिला वार्ड व लेबर वार्ड में सुरक्षा का कोई ध्यान नहीं रखा गया है। लेबर वार्ड में पुरुष नर्सिंग स्टाफ व अन्य लोग घूमते रहते हैं। पुरुष लोगों को घूमना जहां पर पूरी तरह से निषेध है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।