{"_id":"67774ca5dca17a1ca909d01e","slug":"the-collector-came-out-at-night-distributed-blankets-to-the-needy-gave-instructions-to-improve-the-bonfire-system-did-a-surprise-inspection-of-the-night-shelter-katni-news-c-1-1-noi1360-2481962-2025-01-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Katni: कलेक्टर ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण, कंबल बांटे; अलाव व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Katni: कलेक्टर ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण, कंबल बांटे; अलाव व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटनी Published by: कटनी ब्यूरो Updated Fri, 03 Jan 2025 08:49 AM IST
कटनी जिले में देर रात सड़कों में निकले कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित किए है। इस दौरान नगर निगम द्वारा बस स्टैंड में बनाए गए रैन बसेरा का भी औचक निरीक्षक किया। उन्होंने कमिश्नर से रात्रि विश्राम करने वालों से चर्चा करते हुए उनके लिए ठंड से राहत के लिए हीटर लगवाने और अलाव व्यवस्था के लिए लकड़ी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि कटनी जिले में हाल ही में हुई मावठे की बारिश के बाद जिले का अधिकतम तापमान 26 तो न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जिससे देर शाम होते ही पूरा शहर शीतलहर की चपेट में आ जाता है। इस दौरान खुले में रहकर अपना जीवन यापन करने वालों को भारी ठंड का समाना करना पड़ रहा है। जिसकी जानकारी लगते ही कलेक्टर दिलीप ने न सिर्फ जिले के समाजसेवियों और दानदाताओं से चर्चा करते हुए जरूरतमंदों को यथोचित मदद करने की अपील की, बल्कि खुद सड़कों में उतरकर प्रशासनिक अमले के साथ गरीब और जरूरतमंदों को गर्म कपड़े कंबल भेंट किए है।
कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने बताया कि बढ़ती ठंड लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। इसके लिए नगर निगम कमिश्नर को चौक चौराहों पर जलाऊ लकड़ी डालने के निर्देश दिए। वहीं रैन बसेरा में कमरा गर्म रखने के लिए हीटर लगाने को कहा गया है। जानकारी के मुताबिक रात्रि साढ़े 9 बजे एसडीएम, तहसीलदार सहित नगर निगम अमले के साथ कलेक्टर दिलीप कुमार यादव शहर भ्रमण पर निकले। जिन्होंने आधा दर्जन क्षेत्र में करीब 250 के करीब गर्म कपड़े बांटे है। जिसे पाकर लोगो ने उनका आभार भी व्यक्त किया है। ऐसा ही कुछ राकेश चौधरी ने बताया कि वो दिनभर मजदूरी कर 150 रुपए कमाते हैं और गुजर बसर के लिए स्टेशन में पिछले 25 सालों से अपने परिवार के साथ रह रहाे हैं, लेकिन ठंड में निपटने के लिए उनके पास सिर्फ एक ही कंबल था, लेकिन आज कलेक्टर साहब आए उनसे 2 कंबल एक साथ मिले।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।