Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : Deputy Commissioner reached to see the overflow pond in Sisana of Sonipat, women were found bathing buffaloes with a latch on submersible
{"_id":"67a346d5a919f4e5b90ece8f","slug":"video-deputy-commissioner-reached-to-see-the-overflow-pond-in-sisana-of-sonipat-women-were-found-bathing-buffaloes-with-a-latch-on-submersible","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत के सिसाना में ओवरफ्लो तालाब को देखने पहुंचे उपायुक्त, कुंडी लगा सबमर्सिबल से भैंस नहलाती मिली महिलाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत के सिसाना में ओवरफ्लो तालाब को देखने पहुंचे उपायुक्त, कुंडी लगा सबमर्सिबल से भैंस नहलाती मिली महिलाएं
सोनीपत के गांव सिसाना में तालाब के ओवरफ्लो होने से गलियों में भरे दूषित पानी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार बुधवार को गांव का निरीक्षण करने पहुंचे। गांव की गलियां तालाब के दूषित पानी से भरी मिली। गली में कुछ महिलाएं भैंस नहलाते मिली। हैरानी की बात तो यह रही कि भैंस नहलाने के लिए अवैध तरीके से कुंडी लगाकर सबमर्सिबल चलाया जा रहा था। हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहकर उसी तालाब में जा रहा था, जिसकी ग्रामीण लंबे समय से ओवरफ्लो होने की शिकायत कर रह थे।
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने गांव के सरपंच के साथ सबमर्सिबल का बिजली कनेक्शन देखने घर के अंदर गए तब पता लगा कि सबमर्सिबल कुंडी लगाकर चलाया जा रहा है। बिजली का मीटर भी घर के अंदर लगा मिला। उपायुक्त ने मकान मालिक का पांच महीने के बिजली बिल की जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि गांव में यही मुख्य समस्या है, जब ग्रामीण पानी के महत्व को ना समझते हुए इसकी व्यर्थ बर्बादी करते हैं। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि गांव के सभी नालों में टोंटी लगवाने के आदेश जारी करें और इस कार्य को जल्द पूरा करवाएं, ताकि भूजल की बर्बादी को रोका जा सके। इस दौरान एसडीएम डॉ. निर्मल नागर, बीडीपीओ आस्था गर्ग व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
दूषित पानी की निकासी व अवैध कब्जे हटाकर कार्रवाई के निर्देश
उपायुक्त ने निरीक्षण में पाया कि तालाब ओवरफ्लो होने से दूषित पानी गलियों में भरा हुआ है। उन्होंने संबंधित विभाग को पानी निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एक बिजली पंप के स्थायी कनेक्शन व सोलर पंप लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तालाब के चारों तरफ जो अवैध कब्जे हुए हैं, उन्हें तुरंत हटाया जाए। तालाब की वजह से पूरा गांव नरक बना हुआ है, जिसके लिए खुद ग्रामीण ही जिम्मेदार हैं।
गांव को महाग्राम योजना में शामिल करने का प्रस्ताव करें तैयार
डॉ. मनोज कुमार ने गांव की बदहाल स्थिति को देखते हुए गांव की आबादी में वोटों का पता किया तो गांव की आबादी 20 हजार से अधिक और 10 हजार से ज्यादा वोटर मिले। इसके बावजूद यहां बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव को महाग्राम योजना में शामिल करने का प्रस्ताव तैयार किया जाए, ताकि गांव में सीवर लाइन बिछाने सहित अन्य विकास कार्य करवाए जा सकें।
समाधान शिविर में पहुंचे उपायुक्त ने सुनी समस्याएं, अधिकारियों संग की मीटिंग
उपायुक्त ने खरखौदा उपमंडल कार्यालय में समाधान शिविर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हर विभाग में आने वाली शिकायतों के स्टेटस को लेकर संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया और तत्काल प्रभाव से शिकायतों का समाधान करने के आदेश दिए। खरखौदा-दिल्ली मार्ग पर पिपली में खस्ताहाल सड़क को लेकर भी अधिकारियों से जवाब तलब किया और पानी निकासी के पुख्ता इंतजाम करने के आदेश दिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।