{"_id":"67a24d107b78d1af4c06ea4b","slug":"video-wood-from-trees-cut-during-highway-construction-is-being-sold-in-chandauli","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : चंदौली में बेची जा रही हाईवे निर्माण के दौरान काटे गए पेड़ों की लकड़ियां, शुरू हुई विभागीय जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : चंदौली में बेची जा रही हाईवे निर्माण के दौरान काटे गए पेड़ों की लकड़ियां, शुरू हुई विभागीय जांच
चंदौली से तीरगांवा मारूफपुर वाया सकलडीहा चहनिया तक फोर लेन हाईवे के निर्माण कार्य के दौरान सड़क किनारे के पेड़ों की कटाई के बाद उनकी लकड़ियों का वन निगम के कर्मियों द्वारा अवैध तरीके से खरीद फरोख्त करना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। आये दिन दो तीन पिकअप गाड़ियों से लादकर उक्त लकड़िया ईंट भटटों व व्यापारियों की दुकानों पर पहुंच रही हैं।
चंदौली जिला मुख्यालय से गाजीपुर जनपद को जोड़ने वाले फोर लेन हाईवे का निर्माण इन दिनों तीव्र गति से चल रहा है। उक्त निर्माण कार्य के लिये पूर्व में वन विभाग द्वारा सड़क किनारे लगाये गये पेड़ों को वन निगम की देख रेख में मेरठ की कंपनी द्वारा काटा जा रहा है। काटे जा रहे पेड़ों की लकड़ियों को वन विभाग के डिपो में भेजा जाता है लेकिन वन निगम के एक कर्मी की देख रेख में अन्य उच्च अधिकारीयों की मिलीभगत से आये दिन दो से तीन पिकअप गाड़ी लकड़ी को क्षेत्रीय व्यापारियों व ईंट भटटों पर बेचा जा रहा है। जो लोगों के बीच चर्चा बन गया है। इस संबंध में वन निगम के सेक्शन ऑफिसर शिवकुमार यादव ने बताया कि शिकायत मिली है, जिसमें वन निगम के एक दरोगा की संलिप्तता की बात सामने आ रही है। जिसके विरुद्ध रिपोर्ट विभागीय उच्च अधिकारीयों को प्रेषित करेंगे। वहीं वन विभाग के रेंजर नित्यानंद पाण्डेय ने कहा कि इस बाबत कई शिकायतें मिल चुकी है। जांच भी की गई है। । इसकी रिपोर्ट सम्बंधित विभाग को भेजकर कड़ी कार्यवाही कार्रवाई जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।