{"_id":"67a1e2bf087d69859e069adf","slug":"eight-minors-abscond-from-child-observation-home-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-2592072-2025-02-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jabalpur News: बाल संप्रेक्षण गृह से आठ नाबालिग फरार, एक सुरक्षा गार्ड को कमरे में बंद कर दूसरे पर किया हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jabalpur News: बाल संप्रेक्षण गृह से आठ नाबालिग फरार, एक सुरक्षा गार्ड को कमरे में बंद कर दूसरे पर किया हमला
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर Published by: जबलपुर ब्यूरो Updated Tue, 04 Feb 2025 04:34 PM IST
Link Copied
जबलपुर में रांझी थाना अंतर्गत बाल संप्रेक्षण गृह से आठ नाबालिग फरार हो गए। नाबालिगों ने पहले तकनीक अपनाते हुए बैरक का ताला खोलकर बाहर आए। इसके बाद एक सुरक्षाकर्मी को कमरे में बंद कर दिया। दूसरे सुरक्षाकर्मी के सिर पर ताले से हमला कर फरार हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर फरार नाबालिगों की तलाश प्रारंभ कर दी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रांझी थानान्तर्गत गोकलपुर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से रात लगभग डेढ़ बजे आठ नाबालिग बच्चे ने गार्ड पर हमला कर फरार हो गए। वार्डन ने थाने पहुंचकर घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने अपराध कायम कर फरार नाबालिग बच्चों की तलाश प्रारंभ कर दी है। फरार बच्चों को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा।
रांझी थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि एक बैरक में 16 से 17 साल के आठ बच्चों को रखा गया था। सभी बच्चे अलग-अलग स्थानों में रहने वाले थे। रात को लगभग डेढ़ बजे बच्चों ने तकनीक का प्रयोग करते हुए बैरक के ताले को खोला। इसके बाद एक सुरक्षा गार्ड को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद दूसरे सुरक्षा गार्ड राजन सिंह के सिर पर ताले से हमला कर उसे घायल कर फरार हो गये। फरार हुए बच्चों के खिलाफ हत्या के प्रयास, ऑर्म्स एक्ट व चोरी के प्रकरण दर्ज हैं।
पुलिस ने घायल गार्ड को उपचार के लिए भिजवाकर प्रकरण दर्ज कर लिया है। फरार बच्चों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों में दबिश जारी है। गौरतलब है कि बाल संप्रेक्षण गृह से नाबालिग बच्चों के फरार होने की घटना पूर्व में भी कई बार घटित हुई है। पूर्व में हुई घटना के बावजूद भी सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।