Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
An attempt was made to create pressure by making the video viral, Churhat police station in-charge
{"_id":"67a181de09cdc4f7db009761","slug":"an-attempt-was-made-to-create-pressure-by-making-the-video-viral-churhat-police-station-in-charge-said-that-we-took-action-as-per-rules-sidhi-news-c-1-1-noi1337-2591850-2025-02-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sidhi News: थाना प्रभारी ने युवकों को बाल पकड़कर पुलिस की गाड़ी में बैठाया, वीडियो वायरल, जानिए क्या है मामला?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sidhi News: थाना प्रभारी ने युवकों को बाल पकड़कर पुलिस की गाड़ी में बैठाया, वीडियो वायरल, जानिए क्या है मामला?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी Published by: सीधी ब्यूरो Updated Tue, 04 Feb 2025 09:09 AM IST
सीधी जिले के चुरहट थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे दो लोगों के बाल पकड़कर गाड़ी में बैठाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, थाना प्रभारी का कहना है कि वायरल किया गया वीडियो एडिट किया गया है।
सबसे पहले जानिए क्या है मामला?
31 जनवरी की शाम करीब 4 बजे पुलिस कॉलोनी के पास पीएचई विभाग में कार्यरत गणपत पटेल की रिटायरमेंट पार्टी चल रही थी। इस दौरान कुछ युवकों ने पिकअप वाहन (MP 53 GA 3815) में तेज आवाज में डीजे बजाकर नाच-गाना शुरू कर दिया। कॉलोनी में रहने वाले एक पुलिस आरक्षक ने युवकों से गाने की आवाज कम करने का अनुरोध किया, लेकिन नशे में धुत युवकों ने आरक्षक से अभद्रता की। थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा कि युवक पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई पर उतारू हुए तो उन्होंने थाने से बल बुलाकर आरोपियों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।
वीडियो को किया गया एडिट?
थाना प्रभारी का कहना है कि वायरल वीडियो को एडिट कर केवल एक हिस्सा दिखाया जा रहा है, जिससे गलत धारणा बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो पूरी घटना का सिर्फ एक अंश है, जिसे लोगों को गुमराह करने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर आपके घर के सामने कोई अनुचित गतिविधि करेगा, तो आप भी उसे रोकेंगे। हमारे पुलिसकर्मियों ने भी यही किया। बार-बार समझाने के बावजूद जब युवक झगड़े पर उतारू हो गए, तो उन्हें रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करनी पड़ी।
समझौता नहीं किया जाएगा
थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ जब थाने में कार्रवाई की जा रही थी, तब उनके समर्थन में कुछ लोग पहुंचे और प्रकाश पटेल व आर्यन पटेल के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने की मांग की। ऐसा नहीं करने पर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि पूरी कार्रवाई नियमों के तहत हुई है। किसी भी दबाव में कानूनी प्रक्रिया से समझौता नहीं किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।