{"_id":"67a0d4c4be5f51d021097f51","slug":"posters-to-ban-rss-put-up-in-university-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-2589919-2025-02-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jabalpur: विश्वविद्यालय में लगे RSS पर प्रतिबंध लगाने के पोस्टर, NSUI कार्यकर्ता गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jabalpur: विश्वविद्यालय में लगे RSS पर प्रतिबंध लगाने के पोस्टर, NSUI कार्यकर्ता गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर Published by: जबलपुर ब्यूरो Updated Mon, 03 Feb 2025 09:03 PM IST
Link Copied
राष्ट्रीय भारतीय छात्र संगठन ने विगत दिवस रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में आरएसएस पर प्रतिबंध लगाए जानें की मांग संबंधी पोस्टर लगाए थे। कुलसचिव के द्वारा इस संबंध में सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने एक एनएसयूआई कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय से आरोपी को जमानत का लाभ मिल गया है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहरू खंडाते से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय के कुलपति ने एक फरवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में एक संगठन के खिलाफ विवादित पोस्टर लगाए थे। विवादित पोस्ट में उक्त संगठन को संविधान विरोध सोच, आरक्षण विरोधी सोच, राष्ट्रीय चिन्हों का अपमान, महिला विरोधी मानसिकता, ईसाई-मुस्लिम वर्ग सहित अल्पसंख्यकों पर हमला, शिक्षा बजट में कटौती का उल्लेख करते हुए आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी। कुलपति की शिकायत पर चार एनएसयूआई कार्यकर्ता के खिलाफ नामजद तथा अन्य अज्ञात आरोपियों के प्रकरण दर्ज कर लिया था।
पुलिस ने अमित मिश्रा नामक एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को जमानत का लाभ मिल गया है। पुलिस के द्वारा अन्य जमानत और अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस के द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को सुरक्षित करवाया गया है, जिससे अन्य अज्ञात आरोपियों की शिनाख्त सुनिश्चित की जा सके। कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने थाने पहुंच पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। उनका कहना था कि संविधान ने हमें विरोध प्रदर्शन का अधिकार प्रदान किया है। सत्ता पार्टी के दबाव में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर गलत तरीके से प्रकरण दर्ज किया गया है।
युवक कांग्रेस नेता अधिवक्ता श्रीकांत विष्वकर्मा का कहना है कि पुलिस ने धारा-299 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पोस्टर में एक संगठन के खिलाफ प्रतिबंध लगाने संबंधित मांग की गई है। धार्मिक भावना भड़काने का मामला विधि विरुद्ध तरीके से दबाव में दर्ज किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।