Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Agra News
›
VIDEO : Commissioner reached Bateshwar did on-site inspection of restoration of temple and development of corridor
{"_id":"67a086097dc5f2409e09613e","slug":"video-commissioner-reached-bateshwar-did-on-site-inspection-of-restoration-of-temple-and-development-of-corridor","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बटेश्वर पहुंचे कमिश्नर, मंदिर के जीर्णोद्धार और कॉरिडोर के विकास का किया स्थलीय निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बटेश्वर पहुंचे कमिश्नर, मंदिर के जीर्णोद्धार और कॉरिडोर के विकास का किया स्थलीय निरीक्षण
बटेश्वर पहुंचे कमिश्नर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने रविवार को 106 करोड़ की लागत से हो रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया। कुंड और पार्किंग के लिए जमीन देखी। बटेश्वर में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग 106 करोड़ की लागत से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विकास करा रहा है। कमिश्नर ने 24 करोड़ की लागत से संरक्षित हो रहे यमुना के घाट, 17.57 करोड़ की लागत से हो रहे मंदिरों के संरक्षण का काम देखा। आधे से ज्यादा घाट विकसित हो गये हैं।
13 मंदिरों के संरक्षण का काम प्रगति पर है। इसके बाद 24.08 करोड़ की लागत से विकसित हो रहे मंदिर कारीडोर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता बनाए रखने और समय सीमा के भीतर काम पूरा करने के निर्देश निर्माण में लगी एजेंसी को दिए। कारीडोर क्षेत्र में 13.19 करोड़ की लागत से होने वाले कुंड के विकास और पार्किंग के लिए जमीन देखी। उन्होंने हिदायत दी कि कुंड में वर्षा जल के संचय का समुचित प्रबंध होना चाहिए। घाटों पर पसरी गंदगी देख कर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए जिम्मेदारों को साफ सफाई रखने के सख्त निर्देश दिए। इससे पहले कमिश्नर ने ब्रह्मलाल जी मंदिर में पूजा की। पूजा मंदिर के पुजारी जय प्रकाश गोस्वामी, राकेश वाजपेयी, अशोक गोस्वामी, सोनम गोस्वामी, सूरज गोस्वामी ने विधि विधान से मंत्रोच्चारण के बीच पूजा कराई। इस दौरान परियोजना प्रबंधक शशिकांत शर्मा, इंजीनियर शैलेन्द्र सारास्वत, बिंटू सिंह, ठेकेदार बालकिशन चौहान, श्रीनिवास गोयल, तहसीलदार विजय श्याम दुबे, पीयूष गुप्ता, सतेन्द्र उपाध्याय आदि रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।