कहते हैं कि इश्क और जंग में सब कुछ जायज होता है, लेकिन टीकमगढ़ में एक प्रेम प्रसंग ऐसा सामने आया, जिसने सबको चौंका दिया। मंडला वन विभाग में पदस्थ एसडीओ श्रीराम सूत्रकर अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए 408 किलोमीटर की दूरी तय कर टीकमगढ़ पहुंचे। रात करीब 1:30 बजे जब वे अपनी प्रेमिका के घर में थे, तभी महिला के पति ने दोनों को कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया और पुलिस को सूचना दे दी।
पति ने लगाए गंभीर आरोप
पुलिस सूत्रों के अनुसार, टीकमगढ़ वन विभाग में पदस्थ महिला अधिकारी और एसडीओ के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति को लंबे समय से अपनी पत्नी पर शक था। जब उसने पत्नी का मोबाइल चेक किया, तो कई आपत्तिजनक संदेश मिले। पति का आरोप है कि उसने पहले भी एसडीओ को चेतावनी दी थी, लेकिन वह नहीं माने। इसके बावजूद वे सरकारी वाहन से रात में उसकी पत्नी से मिलने पहुंचे।
पति रामगोपाल अहिरवार का कहना है कि घटना के दौरान जब उसने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा, तो पत्नी ने उसे धमकाया कि यदि उसने किसी को बताया, तो वह आत्महत्या कर लेगी और उसे झूठे केस में फंसा देगी। पति ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर अपनी जान को खतरा बताया है।देहात थाना पुलिस का कहना है कि रामगोपाल अहिरवार की शिकायत मिली है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
पहले साथ कर चुके हैं काम
पति के अनुसार, उसकी पत्नी और एसडीओ पहले टीकमगढ़ वन विभाग में साथ पदस्थ थे, वहीं दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हुआ। पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति के तहत नौकरी मिली थी। वर्ष 2014 में उसकी दूसरी शादी रामगोपाल से हुई थी, लेकिन अब पत्नी ने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया है। इस प्रेम प्रसंग की घटना से इलाके में चर्चा का माहौल गर्म है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।