{"_id":"67a0db2af5b30f2a6e097ba9","slug":"dog-showed-courage-chased-away-leopard-bhilwara-news-c-1-1-noi1345-2590377-2025-02-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bhilwara News: डटकर खड़ा हुआ कुत्ता तो नहीं बढ़ सके लेपर्ड के कदम, सीसीटीवी में कैद हुआ रोमांचक नजारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhilwara News: डटकर खड़ा हुआ कुत्ता तो नहीं बढ़ सके लेपर्ड के कदम, सीसीटीवी में कैद हुआ रोमांचक नजारा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: भीलवाड़ा ब्यूरो Updated Tue, 04 Feb 2025 08:35 AM IST
भीलवाड़ा के मंगलपुरा इलाके में स्थित हाथी भाटा आश्रम में कुत्ते की बहादुरी का नजारा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। हैरान कर देने वाली इस घटना में एक बहादुर कुत्ते ने लेपर्ड का सामना कर उसे पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। रविवार रात करीब 2 बजे हुई इस घटना की पूरा वीडियो आश्रम के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिससे यह मामला चर्चा का विषय बन गया।
रात 2 बजे के आसपास आश्रम की सीढ़ियों पर एक कुत्ता बैठा था। तभी पास की झाड़ियों में सरसराहट हुई, जिससे सतर्क होकर कुत्ता खड़ा हो गया। अचानक झाड़ियों से एक लेपर्ड निकला और कुत्ते पर झपट पड़ा। अपनी जान बचाने के लिए कुत्ता तेजी से सीढ़ियों की ओर भागा और लेपर्ड भी उसके पीछे दौड़ पड़ा। शायद उसी पल में कुत्ते का अहसास हो गया कि जान तो जानी ही है इससे अच्छा मुकाबला ही कर लिया जाए। आश्रम के गेट के पास पहुंचते ही कुत्ता पलटा और पूरी हिम्मत से लेपर्ड के सामने डट कर खड़ा हो गया और पूरे जोर से भौंकता रहा। उसके लगातार भौंकते रहने से एक पल ऐसा आया कि लेपर्ड घबरा गया और धीरे-धीरे पीछे हटने लगा। करीब 20 सेकंड तक लेपर्ड खड़ा रहा, लेकिन कुत्ते के तेवर देखकर आखिरकार वह उलटे पैर जंगल की ओर लौट गया। सीसीटीवी में कैद इस घटना के वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में भय का माहौल बन गया है। आश्रम और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को अब रात के समय सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।
सोमवार सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज में इस घटना को देखा और वन विभाग को इसकी सूचना दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग की टीम तुरंत हरकत में आई और लेपर्ड को पकड़ने के लिए सर्च अभियान शुरू किया। टीम ने इलाके में पिंजरा और जाल लगाया, लेकिन अब तक लेपर्ड का कोई सुराग नहीं मिला है।
महंत संतदास महाराज ने बताया रात का हाल
हाथीभाटा आश्रम के महंत संतदास महाराज ने बताया कि देर रात कुत्तों के तेज-तेज भौंकने की आवाजें आ रही थीं, जिससे उनकी नींद खुल गई। उन्होंने बाहर आकर देखा, लेकिन कुछ नजर नहीं आया। उन्हें लगा कि कुछ अनहोनी हो सकती है, इसलिए सुबह जब श्रद्धालु पहुंचे तो उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चेक किए।
सुबह चेक किए कैमरे
महंत संतदास महाराज ने कहा कि कैमरे में हमने देखा कि लेपर्ड कुत्ते पर हमला करने आया था, लेकिन कुत्ते ने बहादुरी से उसका सामना किया और उसे पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। यह देखकर हम सब चौंक गए। हमने तुरंत वन विभाग को इस बारे में सूचित किया।
वन विभाग की कार्रवाई जारी
वन विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि की कि इलाके में एक लेपर्ड की मौजूदगी देखी गई है और उसकी तलाश के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि रात में अकेले बाहर निकलने से बचें और यदि लेपर्ड दोबारा दिखाई दे तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। इस घटना ने जहां स्थानीय निवासियों को सतर्क कर दिया है। वहीं, कुत्ते की बहादुरी की भी जमकर सराहना हो रही है। सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक छोटा-सा जानवर भी साहस और आत्मविश्वास से बड़े शिकारी को मात दे सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।