{"_id":"67a24e26c9a360de9202d3af","slug":"cm-yadav-said-due-to-narmada-ji-the-state-has-reached-a-different-world-70-of-the-youth-will-be-made-self-reliant-by-2028-harda-news-c-1-1-noi1224-2595071-2025-02-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Harda: CM यादव बोले, नर्मदाजी के कारण एक अलग दुनिया में पहुंचा प्रदेश, 2028 तक 70% युवाओं को बनाएंगे स्वावलंबी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Harda: CM यादव बोले, नर्मदाजी के कारण एक अलग दुनिया में पहुंचा प्रदेश, 2028 तक 70% युवाओं को बनाएंगे स्वावलंबी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदा Published by: हरदा ब्यूरो Updated Wed, 05 Feb 2025 09:33 AM IST
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को हरदा जिले के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया। इस दौरान सीएम यादव ने हरदा के छिपानेर क्षेत्र स्थित चिचोट घाट पर आमसभा को भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर सभी नागरिकों को नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मां नर्मदा के तट पर जो शांति मिलती है, वह और कहीं नहीं मिलती।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सिंचाई के रकबे का तेजी से विस्तार हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से प्रदेश में केन-बेतवा और पार्वती-काली सिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजनाएं प्रारंभ हुई हैं। इन योजनाओं के माध्यम से हम एक करोड़ हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के लक्ष्य को पूरा कर पाएंगे। सीएम यादव ने कहा कि इन दोनों परियोजनाओं के अंतर्गत प्रदेश को लगभग 1 लाख 75 हजार करोड़ रुपये की राशि प्राप्त होगी। यह प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
हर वर्ग के कल्याण के लिए मिशन शुरू
हरदा जिले के दौरे पर आए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंच से कहा कि प्रदेश में हर वर्ग के कल्याण के लिए गरीब, महिला, किसान और युवा कल्याण मिशन प्रारंभ किए गए हैं। युवा कल्याण मिशन के माध्यम से वर्ष 2028 तक प्रदेश के 70 प्रतिशत युवाओं को स्वावलंबी बनाया जाएगा। गरीबों को समय पर इलाज मिले, इसके लिए प्रदेश में एयर एंबुलेंस सेवा प्रारंभ की गई है। इस सेवा के माध्यम से गंभीर मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए निःशुल्क हवाई जहाज/हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान की जाती है।
316.20 करोड़ रुपये के कार्यों का हुआ लोकार्पण/भूमि पूजन
हरदा जिले में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 316.20 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। इनमें 130.32 करोड़ रुपये लागत के 21 कार्यों का भूमि पूजन तथा 185.87 करोड़ रुपये लागत के 97 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्राम चिचोट कुटी में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण द्वारा नर्मदा नदी के तट पर 11.07 करोड़ रुपये लागत से निर्मित घाट का अवलोकन कर लोकार्पण किया।
21 कार्यों का भूमि पूजन
महिला और बाल विकास विभाग के तीन कार्य
लोक निर्माण विभाग के दो कार्य
पीआईयू के छह कार्य
स्वास्थ्य विभाग के तीन कार्य
नगरीय प्रशासन विभाग के 3 कार्य
विद्युत वितरण कंपनी के 4 कार्य
इन कार्यों का किया लोकार्पण
महिला एवं बाल विकास विभाग के 3 कार्य
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 4 कार्य
लोक निर्माण विभाग के 29 कार्य
पीआईयू के 6 कार्य
सेतु विकास निगम का 1 कार्य
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 52 कार्य
विद्युत वितरण कंपनी व नर्मदा घाटी विकास विभाग के 1-1 कार्य शामिल हैं।
एक अलग ही दुनिया में पहुंचा है मध्य प्रदेश
नर्मदा जयंती के अवसर पर हरदा पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि नर्मदा जयंती के अवसर पर मां नर्मदा का किनारा और हरदा जिले का चिचोट घाट, अपने आप में एक अद्भुत धाम है। उन्होंने बताया कि महाराज बाबा बजरंग दास जी महाराज और उनके बाद बाबा तिलक दास जी महाराज ने इस स्थान को विशेष बनाने का संकल्प लिया। यहां वेद विद्यालय और पंचकर्म आयुर्वेद केंद्र स्थापित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा, यहां यात्रियों को सुगमता पूर्वक स्नान की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। मुझे यहां 316 करोड़ रुपये के लोकार्पण और भूमि पूजन करने का अवसर मिला है। मां नर्मदा के आशीर्वाद से बीते कुछ वर्षों में मध्य प्रदेश एक अलग ही दुनिया में पहुंचा है। ऐसे ही माँ नर्मदा की कृपा सब पर बनी रहे। मेरी भी यही कामना है कि मां नर्मदा का आशीर्वाद हम सभी को प्राप्त हो।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।