Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Varanasi News
›
VIDEO : A three-day Gyan Kumbh will be organized at BHU, in the international seminar contemporary trends in performing arts will be discussed in the context of experiments and scriptures
{"_id":"67a243bb2ae42dc7c105e413","slug":"video-a-three-day-gyan-kumbh-will-be-organized-at-bhu-in-the-international-seminar-contemporary-trends-in-performing-arts-will-be-discussed-in-the-context-of-experiments-and-scriptures","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बीएचयू में होगा त्रिदिवसीय ज्ञानकुंभ का आयोजन, अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में मंच कलाओं में समकालीन प्रवृत्तियां प्रयोग एवं शास्त्र के संदर्भ में होगी चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बीएचयू में होगा त्रिदिवसीय ज्ञानकुंभ का आयोजन, अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में मंच कलाओं में समकालीन प्रवृत्तियां प्रयोग एवं शास्त्र के संदर्भ में होगी चर्चा
काशी हिंदू विश्वविद्यालय संगीत एवं मंच कला संकाय में त्रिदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इसमें आए हुए विद्वान मंच कलाओं में समकालीन प्रवृत्तियां प्रयोग एवं शास्त्र के संदर्भ में चर्चा करेंगे। कौस्तुभ जयंती वर्ष पर आयोजित इस कार्यक्रम में आए हुए मर्मज्ञ अपने विचार रखेंगे और जो आने वाले दिनों में राष्ट्र निर्माण के साथ ही कला और साहित्य के क्षेत्र मेँ मील का पत्थर साबित होगा।
बताते चलें कि इस संगोष्ठी में देश और विदेश से संकाय के पूर्व छात्र-छात्राएं, विदुषी, विद्वान और कलाकार उपस्थित हो रहे हैंजिसमें भारत के अनेक राज्यों के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों के साथ प्रमुख रूप से मॉरिशस, श्रीलंका, नेपाल जैसे देशों से विद्वानसाधक एवं कलाकार जुड़ रहे हैं। ऐसी उम्मीद है कि 6 फ़रवरी तक यह संख्या और आगे बढ़ जाएगी। अभी तक लगभग 200 पंजीकरण हो चुके हैं। कई ऐसे अंतरराष्ट्रीय विद्वान, कलाकार भी हैं जिन्होंने संगोष्ठी में उपस्थित होने की इच्छा जताई है पर महाकुंभ के चलते रिजर्वेशन ना मिल पाने के कारण, भारी भीड़ को देखते हुए उपस्थित हो पाने में असमर्थ हैं। ऐसे अमेरिका आदि देशों के प्रमुख विद्वान वर्चुअल रूप से इस संगोष्ठी में जुड़ेंगे जो अपने सारगर्भित विचारों से संगोष्ठी को समृद्धि प्रदान करेंगे।
इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में -
मुख्य अतिथि - पंडित विश्वंभर नाथ मिश्र (महंत - संकट मोचन)
विशिष्ट अतिथि - विदुषी डॉ० मालिनी अवस्थी, पद्मश्री (शास्त्रीय, उपशास्त्रीय एवं लोक कलाकार)
बीजापुर - पंडित ऋत्विक सान्यालपद्मश्री (वरिष्ठ ध्रुपद गायक)
सारस्वत अतिथि - डॉ० शोभित कुमार नाहर (निदेशक, उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी)
समापन सत्र में -
मुख्य अतिथि - प्रो० अखिलेश कुमार रघुवंशी (वरिष्ठ पर्यावरणविद)
विशिष्ट अतिथि - डॉ० राजू दास (सचिव, केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी)
संगोष्ठी में विशेष रूप से प्रो०स्वतंत्र शर्मा (पूर्व कुलपति राजा मान सिंह तोमर विश्वविद्यालय ग्वालियर), प्रो० लावण्य कीर्ति सिंह ललित नारायण विश्वविद्यालय दरभंगा, पंडित देवाशीष दे, श्री अरविन्द मिश्र, श्री प्रेमचन्द होम्बल, डॉ० इशिरा पारिख, डॉ० अभ्रदिता मैत्रा जैसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अनेक विद्वान उपस्थित रहेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।