Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Ballia News
›
VIDEO : A pickup overturned in the river after getting stuck in the sheet on the dilapidated pontoon bridge in Ballia
{"_id":"67a248205d7ae728c8017628","slug":"video-a-pickup-overturned-in-the-river-after-getting-stuck-in-the-sheet-on-the-dilapidated-pontoon-bridge-in-ballia","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बलिया में जर्जर पीपा पुल पर लगी चादर में फंस कर नदी में पलटी पिकअप, युवक डूबा, ग्रामीणों में रोष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बलिया में जर्जर पीपा पुल पर लगी चादर में फंस कर नदी में पलटी पिकअप, युवक डूबा, ग्रामीणों में रोष
सिकंदरपुर क्षेत्र के खरीद दरौली के बीच सरयू नदी पर बनने वाले पीपा पुल के निर्माण में विभागीय लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली। जर्जर प्लाटून पुल से मंगलवार की सुबह सब्जी पहुंचाकर वापस लौट रही पिकअप अनियंत्रित हो गहरे पानी में समा गई। इसमें एक युवक डूब गया, वहीं दूसरा किसी तरह जान बचाने में सफल रहा। सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। ग्रामीणों के काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल पाया।
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के हरनाटार गांव निवासी अंकित वर्मा (18) पुत्र राजवंशी अपने ड्राइवर संदीप राजभर (25) पुत्र वीरेन्द्र निवासी तिलौली के साथ पिकअप पर सब्जी लादकर दरौली पहुंचाने जा रहा था। दोनों पाट का प्लाटून पुल तैयार न होने की वजह से नदी का दूसरा हिस्सा स्टीमर के सहारे ही तय करना पड़ रहा है। पिकअप चालक पहले पाट को पार करने के बाद सब्जी अनलोड कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान प्लाटून पुल पर बेतरतीब ढंग से रखी गई लोहे की प्लेट में पिकअप फंस कर अनियंत्रित हो गई और किनारे पर लगी पतली रस्सी की रेलिंग को तोड़ते हुए गहरे पानी में जा गिरी।
चालक संदीप पीपे में लगी रस्सियों के सहारे बाहर निकल गया, लेकिन अंकित गहरे पानी में डूब गया। घटना की भनक लगते ही मौके पर ग्रामीण जुट गए और पुलिस व परिजनों को सूचना दी। उधर घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजन, स्थानीय लोगों की मदद से खोजबीन शुरू की लेकिन युवक का पता नहीं चल सका। हालांकि पिकअप को बाहर निकाल लिया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।