{"_id":"67a24a8966f1c40fa2023ab3","slug":"video-in-bhadohi-a-student-returning-from-the-examination-center-was-crushed-by-an-uncontrolled-tractor","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : भदोही में परीक्षा केंद्र देखकर वापस लौट रहे छात्र को बेकाबू ट्रैक्टर ने कुचला, एक की मौत, मृतक के घर में मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : भदोही में परीक्षा केंद्र देखकर वापस लौट रहे छात्र को बेकाबू ट्रैक्टर ने कुचला, एक की मौत, मृतक के घर में मातम
चौरी थाना क्षेत्र के चौरी-महराजगंज मार्ग पर बाइक सवार दो युवकों को ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक यूपी बोर्ड परीक्षा का सेंटर देखकर लौट रहे थे।
थाना क्षेत्र के पकोड़ा निवासी आर्यन कन्नौजिया (18) और डीहकोईरान निवासी आर्यन मौर्य (19) भारती इंटर कॉलेज परसीपुर में हाईस्कूल के छात्र हैं। इनके विद्यालय के विद्यार्थियों के यूपी बोर्ड परीक्षा का सेंटर बरवा स्थित गणेश प्रसाद इंटर कॉलेज में गया है। दोनों युवकों ने अपना सेंटर देखने की योजना बनाई और बाइक से ही सेंटर देखने निकल पड़े। दोनों सेंटर देखकर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही दोनों चौरी-महराजगंज मार्ग पर थाने के पास पहुंचे थे कि इस बीच सामने से आ रही एक तेज रफ्तार टक्कर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।आनन-फानन में दोनों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने आर्यन कन्नौजिया को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल आर्यन मौर्य का उपचार चल रहा है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने दो भाइयों में छोटा है घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर का चालक पुलिस के कब्जे में है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।