Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Sagar Collector asked such a question to the officers that everyone was shocked
{"_id":"67a24f453e600dfc210fb0de","slug":"sagar-collector-asked-such-a-question-to-the-officers-that-everyone-was-shocked-sagar-news-c-1-1-noi1338-2595080-2025-02-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sagar News: कलेक्टर संदीप ने अफसरों से सवाल पूछा तो छा गई शांति, CMHO से कहा- आप तो हां करो...; फिर कही यह बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: कलेक्टर संदीप ने अफसरों से सवाल पूछा तो छा गई शांति, CMHO से कहा- आप तो हां करो...; फिर कही यह बात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: सागर ब्यूरो Updated Wed, 05 Feb 2025 10:06 AM IST
सागर के कलेक्टर संदीप जीआर तमाम अफसरों के साथ अपने कार्यालय में थे। इस दौरान उन्होंने एक सवाल किया, जिसे सुनकर अफसर सन्न रह गए। कुछ देर के लिए सन्नाटा छा गया। यह देख कलेक्टर भी दंग रह गए। चार-पांच सेकेंड तक किसी ने कोई जवाब नहीं दिया तो उन्होंने जिला स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ ) से कहा, कम से कम आप तो हां बोल दीजिए। यह सुनते ही वहां मौजूद अफसरों की हंसी छूट गई।
दरअसल, सागर के एक सरकारी स्कूल जमुनिया चिखली में गणतंत्र दिवस के दिन एक शिक्षक को हार्ट अटैक आ गया। शिक्षक कुर्सी पर बैठे-बैठे गिर गए। यहां करीब 25 दिन पहले बच्चों को CPR का प्रशिक्षण दिया गया था। ऐसे में शिक्षक बेहोश हुए तो स्कूल स्टाफ और मौजूद बच्चे घबरा गए। लेकिन, भीड़ में से दो छात्राएं निशिका और प्रतीक्षा आगे आईं। उन्होंने शिक्षक को CPR दिया, जिससे वे होश में आ गए। उन्हें 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं।
छात्राओं के इस कारनामे के बारे में जब कलेक्टर को जानकारी लगी तो उन्होंने दोनों को प्रोत्साहित करने के लिए कलेक्टर कार्यालय बुलाया। जहां, कलेक्टर की ओर से छात्राओं का सम्मान किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने वहां मौजूद अफसर-कर्मचारियों से पूछ लिया, क्या यहां किसी को CPR देना आता है? इस सवाल पर सभी बगलें झांकने लगे। यह देखकर कलेक्टर हैरान रह गए और उन्होंने सभी की ट्रेनिंग कराने की बात कही। तब जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा- हम इसको प्लान कर रहे हैं। इस पर कलेक्टर ने कहा, प्लान नहीं, जल्दी ट्रेनिंग शुरू कराइए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।