{"_id":"677a4c74d6a3de94ac0ea78b","slug":"video-fog-slows-down-the-speed-of-trains-in-sonipat-unchahar-express-is-13-hours-late","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में कोहरे से थामी ट्रेनों की रफ्तार, ऊंचाहार एक्सप्रेस 13 घंटे लेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में कोहरे से थामी ट्रेनों की रफ्तार, ऊंचाहार एक्सप्रेस 13 घंटे लेट
कोहरे के प्रभाव से लगातार तीसरे दिन रविवार को भी ट्रेनों का परिचालन धीमा रहा। दिल्ली-अंबाला रेल मार्ग पर दर्जनभर से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक से 13 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। वहीं रेलवे यातायात ब्लॉक के चलते अप-डाउन की शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस व पठानकोट एक्सप्रेस का परिचालन रद्द किया गया है। जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
शनिवार देर शाम ही कोहरा का प्रभाव गहराने लगा था। देर रात को दृश्यता 30 मीटर तक सिमट गई थी, हालांकि शीतलहर चलने से दृश्यता तो बढ़ गई, लेकिन ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गए। कोहरे का प्रभाव रविवार सुबह तक बरकरार रहा। जिससे दिल्ली-अंबाला रेल मार्ग पर चलने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस 13 घंटे, कालका शताब्दी 7:19 घंटे, मालवा 7:18 घंटे, दादर एक्सप्रेस 5:21 घंटे, पश्चिम एक्सप्रेस 2:13 घंटे, झेलम एक्सप्रेस 2:30 घंटे, जम्मू मेल 3:32 घंटे, हिमाचल एक्सप्रेस 3:09 घंटे, नेताजी एक्सप्रेस 1 घंटे, 14508 बठिंडा एक्सप्रेस 2:03 घंटे, नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र सवारी गाड़ी 1:57 घंटे की देरी से चल रही हैं।
ट्रेनों के रद्द रहने व देरी से चलने के कारण सोनीपत से दिल्ली व अंबाला की ओर जाने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना कोहरे में दृश्यता कम होने से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो जाती है। जिस कारण ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।