Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : Maha Kumbh of famous saints of the country will be held in Sonipat on 2 December: Swami Dayanand Saraswati
{"_id":"674828a11f0e3bb59b07a4cb","slug":"video-maha-kumbh-of-famous-saints-of-the-country-will-be-held-in-sonipat-on-2-december-swami-dayanand-saraswati","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में 2 दिसंबर को होगा देश के प्रसिद्ध संतों का महाकुंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में 2 दिसंबर को होगा देश के प्रसिद्ध संतों का महाकुंभ
मुरथल स्थित श्रीराम कृष्ण साधना केंद्र के पीठाधीश्वर 1008 स्वामी दयानंद सरस्वती ने कहा कि सोनीपत में 2 दिसंबर को देश के प्रसिद्ध संतों का महाकुंभ होने जा रहा है। इसे संत सम्मान समारोह का नाम दिया गया है। संत सम्मान समारोह का आयोजन शशिकांत इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता शशिकांत कौशिक की ओर से किया जाएगा। समारोह में एक साथ, एक स्थान पर देश के महान संतों का मिलन होने से सोनीपत नगरी त्रिवेणी धाम जैसे संगम में तब्दील होगी।
स्वामी दयानंद सरस्वती वीरवार को सेक्टर-12 स्थित शशिकांत कौशिक के निवास पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। स्वामी दयानंद सरस्वती ने कहा कि समारोह में सोनीपत में पहली बार अयोध्या के हनुमानगढ़ी से धर्म सम्राट गुरुदेव ज्ञानदास महाराज, हरिद्वार से आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज, आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद महाराज, गोविंद देव गिरी महाराज, वृंदावन से गुरु शरणानंद महाराज, सांपला से कालिदास महाराज, कुरुक्षेत्र से गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज, रोहतक से महंत बाबा बालकनाथ, महामंडलेश्वर स्वामी कपिल पुरी महाराज, स्वामी कमल पुरी महाराज, पंचकूला से संपूर्णानंद ब्रह्मचारी महाराज, पटौदी से स्वामी धर्मदेव महाराज, सोनीपत से स्वामी दिव्यानंद भिक्षु, हरिद्वार से महामंडलेश्वर स्वामी अरुणदास महाराज, महामंडलेश्वर राघवेंद्र भारती महाराज, रोहतक से स्वामी परम आनंद, स्वामी विश्वेश्रानंद, बाल योगी अलख नाथ, हरिद्वार से महामंडलेश्वर देवानंद महाराज, महामंडलेश्वर ललितानंद महाराज, महामंडलेश्वर हरि चेतना नंद महाराज, महामंडलेश्वर विष्णु दास महाराज,. महामंडलेश्वर प्रेमानंद गिरी महाराज, महामंडलेश्वर रमेश्वरानंद महाराज, महामंडलेश्वर आनंद चेतन महाराज, महामंडलेश्वर शिव प्रेमानंद महाराज, महामंडलेश्वर शिव चेतन सरस्वती महाराज, महामंडलेश्वर रविंद्र पुरी महाराज, कुरुक्षेत्र के भद्रकाली शक्तिपीठ से पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा, पंचकूला से स्वामी अवशेषानंद महाराज, ऋषिकेश से स्वामी अरुणगिरि अवधूत महाराज, कुरुक्षेत्र से स्वामी सरस्वतानंद महाराज, जींद से स्वामी सूर्यनंद महाराज, वृंदावन से दाऊजी स्वामी गोपेश्वर महाराज, बल्लभगढ़ से महामंडलेश्वर विजय दास भाईया, सोनीपत से महामंडलेश्वर हरिदास महाराज, पानीपत से दाऊजी महाराज, महंत मुनि स्वामी भाले गिरी महाराज, ऋषिकेश से हर्षवर्धन महाराज, इसराना से महंत रामदास, महंत तुलसीदास, सनपेड़ा से गुरु ललितानंद, इंदौर से अखिल संत समिति के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री महामंडलेश्वर मनमोहन दास महाराज शामिल होंगे।
सनातन धर्म की रक्षा में संतों का महान योगदान : शशिकांत कौशिक
ट्रस्ट के अध्यक्ष शशिकांत कौशिक ने कहा कि समारोह में भगवान की कृपा से एक साथ देश के उच्च कोटि के संतों का आशीर्वाद सभी को मिलेगा। देश में सनातन धर्म की रक्षा में हमारे संतों का महान योगदान है। वह एक बिल्डर हैं। व्यापार में उन्हें जो भी लाभ मिलता है, उसमें भगवान का हिस्सा होता है। उनका सब पैसा भगवान का है, वह केवल एक डाकिया हैं। युवाओं को कामयाब करना ही उनकी सोच है। इसी लक्ष्य को लेकर 500 बच्चों को गोद लेकर उन्हें मुफ्त शिक्षा देने का बीड़ा उठाया गया है। यह संख्या हर साल बढ़ेगी। भविष्य में 5000 बच्चों को प्रतिवर्ष गोद लेकर उन्हें सफल बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए उन्होंने युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए लड़के व लड़कियों के लिए अलग अलग मुफ्त आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना की गई है। इनमें निशुल्क किताबें, एसी व वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध है। यहां बच्चों को प्रोत्साहित करने से लिए पुरस्कृत भी किया जाता है। इन पुस्तकालय में पढ़ाई कर कई युवा सरकारी नौकरी प्राप्त कर चुके हैं, कई व्यापार शुरू कर चुके हैं। कौशिक ने कहा कि कोई भूखा न सोए, इसी सोच के साथ 5 अप्रैल 2020 से प्रतिदिन 2000 लोगों को दो मोबाइल फूड वैन के माध्यम से भोजन का प्रसाद वितरित किया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।