Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Panipat News
›
VIDEO : Zonal level science quiz in Panipat, Nalanda International School Sonipat got first place in group A
{"_id":"6747486d52155bd1130951ce","slug":"video-zonal-level-science-quiz-in-panipat-nalanda-international-school-sonipat-got-first-place-in-group-a","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : पानीपत में जोनल स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी, ग्रुप ए में नालंदा इंटरनेशनल स्कूल सोनीपत ने पाया पहला स्थान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : पानीपत में जोनल स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी, ग्रुप ए में नालंदा इंटरनेशनल स्कूल सोनीपत ने पाया पहला स्थान
पानीपत में शिक्षा विभाग द्वारा विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों का रुझान बढ़ाने के उद्देश्य से मॉडल टाउन स्थित डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में बुधवार को दो दिवसीय जोनल स्तरीय विज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। इसमें पानीपत सहित करनाल, सोनीपत, रोहतक, झज्जर जिले की टॉप-5 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के पहले दिन ग्रुप-ए में सीबीएसई स्कूलों की 25 में से 24 टीमों से 72 विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्क्रीनिंग एग्जाम मे माध्यम से आठ टीमों का चयन किया गया। जिन्होंने विज्ञान प्रश्नोत्तरी में भाग लिया। प्रतियोगिता में नालंदा इंटरनेशनल स्कूल सोनीपत ने प्रथम, राजकीय मॉडल संस्कृति वमा विद्यालय मतलौडा ने द्वितीय तथा दयाल सिंह पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान हासिल किया।
इसका शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग पंचकुला के वैज्ञानिक डॉ. राहुल तनेजा, भिवानी से क्विज मास्टर डॉ. नवल किशोर, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा, सहायक क्विज मास्टर व राजकीय वमा विद्यालय तहसील कैंप के रसायन विज्ञान प्रवक्ता दीपक कुमार, कार्यक्रम के रूपरेखा की आधार प्रवक्ता व डाइट से रसायन विज्ञान के प्रो. एकता, पीएमश्री जीएमएस माडॅल टाऊन से स्कोरर शर्मिला शाहू तथा पीजीटी रसायन व टाइम कीपर सुमन सपरा मुख्य रूप से मौजूद रहे। डीईओ राकेश बूरा ने डॉ. एमकेके विद्यालय का आभार व्यक्त किया।
जिला विज्ञान विशेषज्ञ संदीप कुमार ने बताया कि जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में पांच जिले की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबंधित स्कूलों की सर्वश्रेष्ठ पांच-पांंच टीमें भाग ले रही हैं। जिला स्तर पर हुई प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्कूलों की टीमों का जोनल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है।
हरियाणा राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के सौजन्य से जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन अक्तूबर के पहले सप्ताह में किया गया था जिसमें सीबीएसई और हरियाणा बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता हुई।
दो श्रेणी में आयोजित की जा रही प्रतियोगिता
जिला विज्ञान विशेषज्ञ संदीप कुमार ने बताया कि विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का जिला स्तर पर आयोजन किया जा चुका है। इसमें विजेता रही पांच टीमों का चयन जोनल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। इसको दो श्रेणी में बांटा गया है। श्रेणी ए में सीबीएसई के विद्यार्थी तथा श्रेणी बी में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबंधित स्कूलों के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। श्रेणी ए की प्रतियोगिता 27 नवंबर को किया गया जबकि श्रेणी बी की प्रतियोगिता 28 नवंबर को आयोजित की जाएगी। जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रत्येक मंडल से तीन टीमों का चयन किया जाएगा जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।
ग्रुप-ए में चयनीत टॉप-8 टीमें-
ग्रुप- ए : सीबीएसई स्कूल
1. प्रताप पब्लिक स्कूल करनाल से दिव्यांशी, भव्या व गुरदीक्षा।
2. दयाल सिंह पब्लिक स्कूल करनाल से अविशी गुपता, मनन व आयुष गुप्ता।
3. डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल से निवान कादियान, अनीषा रानी द्विवेदी।
4. नालंदा इंटरनेशनल स्कूल सोनीपत से आयुष, हिमांशु व सक्षम।
5. लिटल एंजल वमा विद्यालय सोनीपत से आदित्य मिश्रा, वंशिका व यतिन।
6. राजकीय मॉडल संस्कृति वमावि मडलौडा पानीपत से शिवानी शर्मा, आकांक्षा देवी व परीक्षित कौशिक। 7. इंटरनेशनल भारती स्कूल राहतमक से कनिष्का, तनिशा व सीमा ग्योत।
8. शिक्षा भारती विद्यालय रोहतक से जिया वधवा, खुशी व रमनप्रीत।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।