Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
VIDEO : A grand cultural program was organized in Government College Una to commemorate the 76th NCC Foundation Day
{"_id":"6746f2fe2e701dcd2609c7be","slug":"video-a-grand-cultural-program-was-organized-in-government-college-una-to-commemorate-the-76th-ncc-foundation-day","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : राजकीय महाविद्यालय ऊना में 76वें एनसीसी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : राजकीय महाविद्यालय ऊना में 76वें एनसीसी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय ऊना के एनसीसी कैडेट्स ने 76वें एनसीसी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन एनसीसी सप्ताह के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों का हिस्सा था और इसमें कैडेट्स ने अपनी अनुशासनप्रियता और जीवंतता से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल रविंदर सिंह, कमांडिंग ऑफिसर, 6HP (I) कंपनी एनसीसी ऊना, थे। उनका औपचारिक स्वागत महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. मीता शर्मा ने किया। अपने संबोधन में डॉ. शर्मा ने एनसीसी कैडेट्स की अनुशासन और समर्पण भावना की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि एनसीसी न केवल छात्रों को अनुशासित बनाती है बल्कि उनमें नेतृत्व क्षमता और देशभक्ति की भावना का भी विकास करती है। मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल रविंदर सिंह ने कैडेट्स को प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा कि एनसीसी जीवन में अनुशासन और नेतृत्व के महत्व को सिखाती है। उन्होंने कैडेट्स को टीमवर्क और राष्ट्र सेवा के प्रति अपने समर्पण को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जो दर्शकों को पूरी तरह से मंत्रमुग्ध करती रहीं। इन प्रस्तुतियों के बीच, कैडेट्स ने एक प्रभावशाली प्रस्तुति भी दी, जिसमें एनसीसी कैडेट के जीवंत और अनुशासित जीवन को बारीकी से दर्शाया गया। कार्यक्रम का समापन कैप्टन अश्विनी कुमार द्वारा औपचारिक धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। उन्होंने मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्या, वरिष्ठ शिक्षकों और कैडेट्स का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी व्यक्तियों की सराहना की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों में प्रो. पुनीत कंवर, प्रो. शशि कंवर, डॉ. सुरेश कुमार, और कैप्टन मोनिका खन्ना ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। यह कार्यक्रम एनसीसी के आदर्शों, मूल्यों और उपलब्धियों का उत्सव था, जिसने सभी उपस्थित लोगों को प्रेरित और गौरवान्वित किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।