Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Yamuna Nagar News
›
VIDEO : In Yamunanagar, the fluctuation in weather has increased the disease, lung infection has increased
{"_id":"6746f5a1f916f5dfba004c1c","slug":"video-in-yamunanagar-the-fluctuation-in-weather-has-increased-the-disease-lung-infection-has-increased","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : यमुनानगर में मौसम में उतार चढ़ाव से बढ़ी बीमारी, फेफड़ों का संक्रमण बढ़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : यमुनानगर में मौसम में उतार चढ़ाव से बढ़ी बीमारी, फेफड़ों का संक्रमण बढ़ा
यमुनानगर में मौसम में उतार चढ़ाव अब सेहत पर भारी पड़ने लगा है। डेंगू के साथ साथ फेफड़ों का संक्रमण भी बढ़ने लगा है। जिसकी चपेट में ज्यादातर बच्चे और बुजुर्ग आ रहे हैं। सिविल अस्पताल में प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है। चिकित्सकों का कहना है कि इस मौसम में सबसे अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।
रात में सर्दी और दिन में धूप के चलते तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। रात को सर्दी और दिन में गर्मी का अहसास हो रहा है। यही कारण है कि लोग सर्दी को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं। जिसका असर अब सेहत पर पड़ने लगा है। मौसम बच्चों और बुजुर्गों की सेहत बिगड़ रहा है। जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, वह जल्द रोगों की चपेट में आ जाते हैं। फेफड़ों में जकड़न, जुकाम, खांसी से होती है। सही इलाज न मिलने पर सांस की नालियों में वैक्टीरिया का संक्रमण होता है, जिससे सूजन की स्थिति आने पर लगातार खांसी आती है और बुखार आने लगता है। सर्दी, खांसी के अलावा सांस से संबंधित अस्पतालों में दवा लेने आ रहे हैं।
सिसिल अस्पताल यमुनानगर और जगाधरी में मरीजों की भीड़ लगी है। बुधवार को भी बड़ी संख्या में मरीज दवाई लेने के लिए पहुंचे थे। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. दिव्या मंगला ने बताया कि मरीजों की भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया गया है। मरीजों को उचित उपचार दिया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मौसम में सावधानी बरतना भी जरूरी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।