{"_id":"693fffe1812eccbf70015744","slug":"video-mla-and-mayor-laid-the-foundation-stone-for-development-works-2025-12-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत: वार्डों में 3.83 करोड़ से बनेगी गलियां व चौपालों की होगी मरम्मत, विधायक व मेयर ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत: वार्डों में 3.83 करोड़ से बनेगी गलियां व चौपालों की होगी मरम्मत, विधायक व मेयर ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास
विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन सोमवार सुबह वार्ड नं 19 के मयूर विहार और वार्ड नंबर-1 के जटवाड़ा में पहुंचे, जहां उन्होंने नगर निगम की ओर से 3.83 करोड़ रुपये से करवाए जा रहे विकास कार्यों का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। उनके साथ निगम पार्षद हरिप्रकाश सैनी व बिजेंद्र मलिक भी मौजूद थे।
विधायक निखिल मदान ने बताया कि वार्ड नं 19 में मयूर विहार की गलियों का 95 लाख रुपये से निर्माण किया जाएगा। शास्त्री कॉलोनी में 81 लाख रुपये और इंडियन कॉलोनी में 57 लाख रुपये से गलियां बनाई जाएगी। कुछ गलियों में सीवर और पेयजल लाइन दबाई गई थी, जिसके बाद सड़कों की हालत जर्जर हो गई थी। ऐसी गलियों को पक्का किया जाएगा। इस कार्य के पूरा होने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। मेयर राजीव जैन ने बताया कि वार्ड नं. 1 में जटवाड़ा के प्रजापत चौपाल में प्रथम तल का निर्माण कार्य किया जाएगा। जिसमें एक बहुउद्देशीय हॉल और शौचालय का निर्माण किया जाएगा। इस कार्य में लगभग 60 लाख रुपये की लागत आएगी सैनीपुरा सैनी चौपाल में 11 लाख रुपये और जटवाड़ा की सामान्य चौपाल में 25 लाख रुपये से मरम्मत कार्य किया जाएगा।
मेयर राजीव जैन ने बताया कि ओल्ड महावीर कॉलोनी में लगभग 60 लाख रुपये से गलियां बनाई जाएगी। जिससे इससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इस दौरान मंडल अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, नीरज सोनी, शशिकांत भारद्वाज, जोगिंद्र, सोनू प्रजापति, कृष्ण सैनी, रामप्रसाद सैनी भी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।