Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : PWD woke up after 18 days in Sonipat, they installed height gauge on the side of Rohtak Road ROB, but forgot to install it on top
{"_id":"6748311841bdbc9c3a09fc1c","slug":"video-pwd-woke-up-after-18-days-in-sonipat-they-installed-height-gauge-on-the-side-of-rohtak-road-rob-but-forgot-to-install-it-on-top","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में 18 दिन बाद टूटी पीडब्ल्यूडी की नींद, रोहतक रोड आरओबी पर साइड में लगे हाइट गेज, ऊपर लगवाना भूले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में 18 दिन बाद टूटी पीडब्ल्यूडी की नींद, रोहतक रोड आरओबी पर साइड में लगे हाइट गेज, ऊपर लगवाना भूले
सोनीपत में रोहतक रोड स्थित 32 वर्ष पुराने रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के पास भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए लगे हाइट गेज टूटने के 18 दिन बाद लोक निर्माण विभाग की नींद टूट गई है। विभाग की ओर से वीरवार को आरओबी के पास गार्डर तो लगा दिए गए हैं, लेकिन ऊपरी हिस्से में गार्डर लगाने का काम अभी भी अधूरा है। ऐसे में आरओबी से भारी वाहनों का आवागमन निरंतर जारी है।
आरओबी के कमजोर होने के चलते 6 नवंबर को रोहतक रोड आमजन की सुरक्षा के चलते हाइट गेज लगाकर भारी वाहनों की आवाजाही बंद की गई थी, लेकिन 8 नंबर की रात को ही किसी वाहन की टक्कर से हाइट गेज टूट गया था। ऐसे में रोक के बावजूद आरओबी पर भारी वाहनों का आवागमन जारी है। इससे पहले रेलवे ने लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर आरओबी को भारी वाहनों के लिए असुरक्षित बताते हुए इसे बंद करने की मांग की थी। पत्र पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त से मंजूरी मिलने के बाद विभाग ने हाइट गेज लगाकर पुराने आरओबी को भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया था। भारी वाहनों के लिए नए आरओबी से ही आवाजाही रखी गई थी। हाइट गेज टूटने के बाद से ही आरओबी से भारी वाहनों का आवागमन जारी है। जबकि विभाग ने इसे जल्द बदलवाने का आश्वासन दिया था।
मंडरा सकता है अनहोनी का खतरा
आरओबी पर रोक के बावजूद भारी वाहनों के गुजरने से किसी अनहोनी का खतरा भी मंडरा सकता है। हालांकि रोहतक रोड आरओबी भारी वाहनों की आवाजाही के लिए कितना सुरक्षित है, इसको लेकर रेलवे को आईआईटी रुडक़ी की सर्वे रिपोर्ट का इंतजार है। ओवरब्रिज खरखौदा की ओर से शहर में आवागमन करने वाले वाहनों के लिए मुख्य मार्ग है। यहां से रोजाना करीब 10 हजार भारी वाहन गुजरते हैं। लोक निर्माण विभाग ने रोहतक रोड ओवरब्रिज के एक हिस्से को वर्ष 1992, जबकि दूसरे हिस्से को वर्ष 2014 में बनाया था। वहीं रेलवे की ओर से मार्च 2023 में पुराने आरओबी की मरम्मत भी करवाई गई थी। उस समय रेलवे ने मुख्यालय पत्र लिखकर आईआईटी रुडक़ी से सर्वे कराया था। सर्वे में आईआईटी टीम ने निरीक्षण के दौरान पुराने आरओबी से भारी वाहनों की आवाजाही बंद करने के संकेत दिए थे।
--
रोहतक रोड आरओबी पर भारी वाहनों की आवाजाही फिलहाल शुरू नहीं की गई है। पहले लगाया गया हाइट गेज छोटा था, इसका आकार बढ़ाने के लिए कहा गया था। साइडों पर हाइट गेज लगा दिए गए हैं, ऊपरी हिस्से में भी जल्द लगा दिया जाएगा। आरओबी पर वाहनों की आवाजाही का निर्णय आईआईटी रुडक़ी की सर्वे रिपोर्ट आने के बाद लिया जाएगा।
नरेश कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, रेलवे
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।