Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : Ration is reaching the depot late in Sonipat, people are standing in queue since morning
{"_id":"676bdaffb114391ffa0a9525","slug":"video-ration-is-reaching-the-depot-late-in-sonipat-people-are-standing-in-queue-since-morning","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में देरी से पहुंच रहा डिपो पर राशन, सुबह से लग रही लाइन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में देरी से पहुंच रहा डिपो पर राशन, सुबह से लग रही लाइन
सोनीपत में राशन डिपुओं पर राशन सामग्री देरी से पहुंच रही है। ऐसे में राशन लेने वाले उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है। डिपुओं पर अकसर माह की शुरुआत में राशन सामग्री पहुंच जाती है। इस माह राशन के पहुंचने में हुई देरी के कारण राशन डिपो धारक सहित उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कबीरपुर स्थित राशन डिपो पर तेल व चीनी लेने के लिए बुधवार सुबह से ही उपभोक्ताओं की लंबी लाइन लगी रही। डिपो धारक सुनील शर्मा ने बताया कि लोगों को बारी-बारी से तेल-चीनी का वितरण किया जा रहा है। दिसंबर माह का राशन देरी से डिपुओं पर पहुंचा है। इसके कारण राशन लेने वालों को लाइन में लगना पड़ रहा है।
13 व 14 दिसंबर को गेहूं व बाजरा डिपो पर आया था, जिसे उपभोक्ताओं को वितरित किया जा चुका है। इसके बाद 18 व 19 दिसंबर को तेल व चीनी डिपो पर पहुंची है। इनके वितरण को लेकर ही डिपो पर लंबी लाइन लगी है। धीरे-धीरे सभी उपभोक्ताओं को तेल व चीनी का वितरण कर दिया जाएगा।
जिला में करीब 500 डिपो धारक है। कई बार डिपो तक राशन पहुंचने में थोड़ा समय लगता है। दिसंबर माह का बाजरा, गेहूं, तेल व चीनी सभी डिपुओं पर भिजवा दिया गया है। जल्द ही सभी उपभोक्ताओं को वितरित कर दिया जाएगा। -हरबीर रावत, जिला एवं खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, सोनीपत।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।