{"_id":"68da145da1afea8aeb09c165","slug":"video-saptami-fair-begins-in-sonipat-2025-09-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में सप्तमी का मेला हुआ शुरू, माता रानी के जयकारों से गूंजा पंडाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत में सप्तमी का मेला हुआ शुरू, माता रानी के जयकारों से गूंजा पंडाल
पांडव नगरी में नवरात्र उत्सव पर श्रद्धा व भक्ति का अनूठा संगम है। शारदीय नवरात्र उत्सव पर शहर के कामी रोड स्थित रामलीला मैदान और गांव के चिटाना स्थित सिद्धपीठ श्री देवी चिटाने वाली माता मंदिर में सप्तमी का मेला प्रारंभ हो गया है। भक्त माता रानी के दर्शन को ललायित हैं।
मेले में दिनभर प्रदेशभर से श्रद्धालुओं की भीड़ माता रानी के दर्शन को उमड़ेगी। मंदिर समितियों की ओर से सप्तमी मेले को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं। मेले में माता रानी के दर्शन के लिए हरियाणा के अलावा दिल्ली से भी श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ेगा। जिलाभर के भक्त भी माता रानी की पूजा-अर्चना कर सुख-शांति व समृद्धि की कामना करेंगे। इससे पहले श्रद्धालु सुबह माता रानी को मंदिर में भवन से ढोल नगाड़ों के साथ कामी रोड स्थित रामलीला मैदान लेकर पहुंचे। यहां माता रानी की पूजा अर्चना व आरती के साथ मेले का शुभारंभ किया गया। पंडित अमित शौनक ने बताया कि वर्षों से छठ की कढ़ाई करने के बाद रामलीला मैदान में सप्तमी का मेला लगाया जाता है। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। मां चिटाने वाली के पूजन व दर्शन मात्र से भक्तों के कष्ट दूर होते हैं। मंगलवार सुबह 10 बजे माता रानी रामलीला ग्राउंड से रथ पर सवार होकर मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगी। माता रानी के भवन में विराजमान होने के बाद मेला सम्पन्न होगा।
वहीं गांव चिटाने वाली माता मंदिर में लगे मेले में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। मेले को लेकर माता रानी का भव्य श्रृंगार किया गया है। माता रानी के पूजन के लिए श्रद्धालु लाइनों में लगकर दर्शन के अभिलाषी हैं। मेला स्थलों पर लाइनों में लगे श्रद्धालु माता रानी के जयकारों में मग्न हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।