Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : Shri Ram and Shri Krishna birth anniversary celebrated in Shrimad Bhagwat Katha Mahotsav in Sonipat
{"_id":"67ac85fac60f55a5e40861b7","slug":"video-shri-ram-and-shri-krishna-birth-anniversary-celebrated-in-shrimad-bhagwat-katha-mahotsav-in-sonipat","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव में मनाया श्रीराम व श्रीकृष्ण जन्मोत्सव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव में मनाया श्रीराम व श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
आचार्य डॉ. रोहिताश भारद्वाज ने कहा कि हर मनुष्य को श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए। भगवान श्रीकृष्ण की हर लीला हमें संस्कारवान बनने के लिए प्रेरित करती है। भागवत कथा सुनने से अहंकार का नाश व मोक्ष की प्राप्ति होती है।
कामी रोड स्थित श्री चंडी मां महाकाली प्राचीन मंदिर सिद्धपीठ में मंदिर समिति की ओर से 22वें वार्षिक महोत्सव पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का बुधवार को चौथा दिन रहा। बरसाना से कथावाचक आचार्य डॉ. रोहिताश भारद्वाज ने वामन अवतार, ध्रुव चरित्र, जड़ भरत, प्रह्लाद व गजग्रहा चरित्र के प्रसंग का वर्णन किया। कथा में भगवान श्रीराम व श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। उन्होंने श्रीराम जन्म व श्रीकृष्ण जन्म की लीलाओं का वर्णन करते हुए धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला। इससे पहले यजमान के रूप में कृष्णा देवी व रामकुमार जिंदल ने भागवत पूजन कर कथा की शुरुआत की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हरिप्रकाश मंगला, विनोद जैन व मुकेश जैन ने दीप प्रज्वलित किया।
कथावाचक आचार्य डॉ. रोहिताश भारद्वाज ने कहा कि जब धरा पर अत्याचारी कंस के पापों का बोझ बढ़ गया, तब भगवान श्रीकृष्ण को अवतरित होना पड़ा। इसी प्रकार रावण के पापों का नाश करने व अहिल्या-सबरी का उद्धार करने के लिए भगवान श्रीराम ने राजा दशरथ-मां कौशल्या के घर जन्म लिया। जब-जब धरती पर धर्म की हानि होती है, तब-तब भगवान अवतरित होते हैं। श्रीराम व श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं ने भजनों पर खूब नृत्य किया। कार्यक्रम में समिति के प्रधान प्रमोद गुप्ता, उप प्रधान देवेंद्र कुच्छल, महासचिव सुनील कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार कुच्छल व सचिव पवन जिंदल सहित काफी श्रद्धालु मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।