Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : Sonipat youth was engaged in conversation and his debit card was changed, he was caught after a lot of noise
{"_id":"6747197755812c507f01797c","slug":"video-sonipat-youth-was-engaged-in-conversation-and-his-debit-card-was-changed-he-was-caught-after-a-lot-of-noise","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत युवक को बातों में उलझाकर बदल लिया डेबिट कार्ड, शोर मचा पकड़वाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत युवक को बातों में उलझाकर बदल लिया डेबिट कार्ड, शोर मचा पकड़वाया
सोनीपत में कुंडली स्थित शिवपुरी कॉलोनी में एटीएम पर रुपये निकालने आए युवक का डेबिट कार्ड बदलने का मामला सामने आया है। युवक को जब डेबिट कार्ड बदलने का पता लगा तो उन्होंने शोर मचा दिया। जिससे लोगों ने दिल्ली के रहने वाले आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी से एक अन्य वारदात का खुलासा हुआ है।
मूलरूप से मध्यप्रदेश के सतना के कंचनपुर फिलहाल गांव सेरसा निवासी अमन डोहर ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि वह कुंडली के शिवपुरी स्थित एटीएम पर रुपये निकालने गए थे। वहां पहले से दो युवक खड़े थे। जब वह रुपये निकाल रहे थे तो दोनों युवकों ने उन्हें बातों में उलझा लिया। उसके बाद युवकों ने उनका डेबिट कार्ड बदल लिया। जिसका पता लगते ही अमन ने शोर मचा दिया। जिससे आसपास के लोग एकत्रित हो गए। जिस पर युवकों को दबोच लिया गया। उनकी पहचान दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी अनिल कुमार व जोनी के रूप में हुई। लोगों ने दोनों आरोपियों से पीडि़त का डेबिट कार्ड वापस दिलवाया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां उन्हें एक दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपियों से पूछताछ में अन्य वारदात का खुलासा हो सकता है।
एक अन्य वारदात की कबूली
पुलिस का कहना है आरोपियों की गिरफ्तारी से इसी एटीएम से डेबिट कार्ड बदलकर एक लाख रुपये निकालने के मामले से पर्दा उठा है। मामले को लेकर 15 अक्तूबर को कुंडली थाना में मूलरूप से यूपी के जिला गोंडा के गांव सेमरी कलां निवासी इंद्र ने मुकदमा दर्ज करा रखा है। उनका डेबिट कार्ड बदलकर एक लाख रुपये निकाले गए थे।
डेबिट कार्ड बदलने के आरोप में दो आरोपी पकड़े है। उनसे बदला गया डेबिट कार्ड बरामद किया गया है। एक अन्य वारदात का पर्दा उठा है। दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
रविंद्र कुमार, पुलिस प्रवक्ता, सोनीपत
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।