{"_id":"68c2a7609c74cccac201eda5","slug":"video-22-year-old-sandalwood-tree-cut-in-ward-number-10-of-hamirpur-2025-09-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: हमीरपुर के वार्ड नंबर 10 में 22 वर्ष पुराना चंदन का पेड़ काटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: हमीरपुर के वार्ड नंबर 10 में 22 वर्ष पुराना चंदन का पेड़ काटा
हमीरपुर शहर में लगातार चंदन तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। बीते सप्ताह भी हमीरपुर में चंदन तस्करों ने चंदन के चार पेड़ काट डाले थे। हमीरपुर के वार्ड नंबर 10 में बुधवार रात 1:00 बजे के आसपास 22 वर्ष पुराना प्रदीप ठाकुर का चंदन का पेड़ काटकर चंदन तस्कर चुरा कर ले गए हैं। चंदन के पेड़ को चंदन तस्करों द्वारा बड़ी होशियारी के साथ काटा गया ,ताकि घर के लोगों को इस बारे में कोई भी भनक न लगे। गुरुवार सुबह प्रदीप ठाकुर ने जब चंदन का पेड़ कटा हुआ पाया तो वह अचंभित रह गए। फिर इसकी शिकायत उन्होंने 112 नंबर पर की। हमीरपुर शहर में लगातार चंदन के पेड़ों को काटने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि क्षेत्र लगातार चंदन के पेड़ कट रहे हैं ऐसे गुरु को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। वहीं प्रदीप ठाकुर ने बताया 25 वर्ष पहले इस पेड़ को वानिकी कालेज नेरी से लाये थे। बच्चों की तरह इस पेड़ की देखरेख की थी। उन्होंने बताया कि आस पड़ोस में अगर किसी को चंदन की लकड़ी की आवश्यकता होती थी, तो इसी पेड़ से चंदन की लकड़ी ली जाती थी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह उन्हें पड़ोसियों ने बताया कि चोरों द्वारा उनके चंदन को काट लिया गया है जिसकी शिकायत उन्होंने 112 नंबर पर कर दी है। स्थानीय निवासी तिलक राज ठाकुर ने बताया कि 22 वर्ष पुराना चंदन का पेड़ था। उन्होंने बताया कि शातिरों ने बड़ी होशियारी के साथ चंदन के पेड़ को काटा है। जिसकी किसी को भी भनक नहीं लगी है चोरों द्वारा इस घटना को बुधवार रात 1:00 के आसपास अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि शातिर चंदन के 9 फुट के हिस्से को कर काट कर ले गए हैं। तिलकराज ठाकुर ने कहा कि शातिर इसकी कुछ दिन पहले शायद रैंकिंग कर गए होंगे, उसके बाद ही इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे शातिरों को जल्द से जल्द हिरासत में लिया जाए। वहीं हमीरपुर वन विभाग के डीएफओ अंकित सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि हमीरपुर में निजी भूमि से चंदन के पेड़ काटे गए हैं। उन्होंने बताया कि पहले भी हमीरपुर शहर के एनआईटी और एक अन्य जगहों पर चंदन के पेड़ काटे गए थे। जिसके चलते अभी तक कोई भी शातिर वन विभाग की पकड़ में नहीं आया है। उन्होंने कहा कि वन विभाग के कर्मचारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि रात के समय में भी पेट्रोलिंग करें, ताकि ऐसे गिरोह को पकड़ा जा सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।