{"_id":"66e964786e26e4b2c8012adb","slug":"video-blood-donation-and-health-check-up-camp-was-organised-at-gandhi-chowk-hamirpur","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर व्यक्ति ने किया अंगदान, गांधी चौक पर आयोजित हुआ रक्तदान तथा स्वास्थ्य जांच शिविर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर व्यक्ति ने किया अंगदान, गांधी चौक पर आयोजित हुआ रक्तदान तथा स्वास्थ्य जांच शिविर
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के माध्यम से हमीरपुर के गांधी चौक पर रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान एक व्यक्ति ने यहां पर अपना अंगदान भी किया। अंगदान के संदर्भ में सभी औपचारिकताएं पूरी की गई। सांसद मोबाइल सेवा के माध्यम से पहुंचे चिकित्सकों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की तथा निशुल्क दवाइयां का वितरण भी किया। बता दें कि 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस होता है। प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर ही यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के माध्यम से आयोजित रक्तदान तथा स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों की काफी भीड़ उमड़ी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर के जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा तथा स्थानीय विधायक आशीष शर्मा सहित कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी दौरान यहां पहुंचे राजीव शर्मा ने अंगदान करने की निर्धारित औपचारिकताओं को पूरा किया। उन्होंने अंगदान करने की तरफ एक नई पहल की है। भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर के जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर तथा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार उन्नति कर रहा है। उन्होंने कहा की सेवा पखवाड़ा कहता है तो 2 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सांसद मोबाइल सेवा के ड्रॉक्टर पंकज ने बताया कि स्वास्थ्य कैंप में लोगों के निशुल्क स्वास्थ्य की जांच की गई और लोगों निशुल्क दवाइयां भी दी गई। उन्होंने बताया कि इस शिविर में लोगों के खून की जांच भी गई जिसमें शुगर, कैस्ट्रॉल व एचपी के टेस्ट भी किए गए है। राजीव शर्मा ने बताया कि जब हमारी मृत्यु हो जाती है तब हमारे अंग किसी काम के नहीं रहते है । उन्होंने बताया कि जरूरत मंद लोगों को समय पर अंग मिल सके इसके लिए मैने भी अपने सभी अंग दान दिए है। हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के साथ रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस शिविर के दौरान राजीव शर्मा ने अपने अंग दान किया है । उन्होंने कहा कि ये एक अनूठी पहल है और लोगों को भी अंग दान करना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।