{"_id":"664894269af6261b2c0167da","slug":"video-cm-sukhwinder-sukhu-retaliated-on-anurag-thakurs-statement-regarding-hamirpur-railway-line","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हमीरपुर रेलवे लाइन को लेकर अनुराग ठाकुर के बयान पर सीएम सुखविंद्र सुक्खू ने किया पलटवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हमीरपुर रेलवे लाइन को लेकर अनुराग ठाकुर के बयान पर सीएम सुखविंद्र सुक्खू ने किया पलटवार
ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन बनाने का वादा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया, लेकिन केंद्र सरकार से बजट आवंटित नहीं करवा पाए। रेलवे का ऐसा कौन सा प्रोजेक्ट है, जिसके लिए प्रदेश सरकार बजट आवंटित करती है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नादौन में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान पर यह पलटवार किया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बयान दिया था कि प्रदेश सरकार ने अपना शेयर जमा नहीं करवाया है, जिस वजह से रेल लाइन हमीरपुर नहीं पहुंच पाई है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने रेलवे लाइन के लिए बजट देने की कोई बात नहीं कही है। पिछले 10 साल से अनुराग ठाकुर ही यह कहते रहे हैं, लेकिन रेलवेलाइन की योजना को स्वीकृति नहीं दिलवा पाए हैं। उन्होंने घोषणा भी खुद की है, लेकिन अब दोष कांग्रेस सरकार पर डाल रहे हैं। इससे तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली बात सार्थक हो रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव में हमेशा ध्यान भटकने का कार्य करती आई है। भाजपा को जवाब देना चाहिए कि आखिर क्यों अग्निवीर भर्ती योजना शुरू की गई। हिमाचल के युवा सेना में जाने का सपना देखते हैं। भाजपा ने इस नई भर्ती योजना को शुरू कर युवाओं से धोखा किया है। भाजपा को इसका जवाब देना चाहिए।। कांग्रेस ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लाया है और कैंसर अस्पताल हमीरपुर के लिए स्वीकृत किया है। उन्होंने कहा कि आपदा में कांग्रेस सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए सराहनीय कार्य किया है। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दी गई है। महिलाओं को 1500 रुपये देने की गारंटी भी कांग्रेस सरकार ने पूरी की है लेकिन भाजपा चुनाव आयोग पर दबाव बना रही है। भाजपा चाहे जितना मर्जी दबाव बना ले लेकिन चुनाव के बाद दो महीने की किस्त महिलाओं को जारी की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।