{"_id":"65ba0cde1a94c75d2900ac33","slug":"video-conductor-of-hrtc-depot-hamirpur-suspended-for-imposing-rs-144-there-will-be-a-charge-sheet","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : 144 रुपये का टांका लगाने पर एचआरटीसी डिपो हमीरपुर का परिचालक निलंबित, एक होगा चार्जशीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : 144 रुपये का टांका लगाने पर एचआरटीसी डिपो हमीरपुर का परिचालक निलंबित, एक होगा चार्जशीट
हमीरपुर जिले में एचआरटीसी बस के परिचालक को 144 रुपये का टांका लगाना महंगा पड़ गया है। मामले में परिचालक को निलंबित कर दिया गया है। वहीं 72 रुपये का टांका लगाते हुए भी हमीरपुर-कश्मीर रूट पर एक परिचालक पकड़ा गया है। इस कंडक्टर को जल्द ही चार्जशीट किया जाएगा।
परिचालकों ने बस में सवार एक भी सवारी का टिकट नहीं काटा था जिस पर यह कार्रवाई की गई है। एक माह पूर्व भी हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर डिपो में कार्यरत एक परिचालक को निलंबित किया गया था। इस परिचालक पर भी टांका लगाने का आरोप था। नियमों के मुताबिक बस में सफर के दौरान टिकटों में 100 रुपये से अधिक का अंतर पाए जाने पर कर्मचारियों को तुरंत निलंबित कर दिया जाता है।
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम डिपो हमीरपुर के डिप्टी डीएम राजकुमार पाठक की अगुवाई में निरीक्षण दस्ते ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने सुजानपुर के पौहंज में इस कार्रवाई को अंजाम दिया। हमीरपुर से जंदरु वाया सुजानपुर बस रूट पर तैनात परिचालक पर यह कार्रवाई की गई है। इस बस में कुल छह सवारियां बैठी थीं। पौहंज नामक स्थान पर निरीक्षण दस्ते ने गाड़ी को जांच के लिए रुकवाया। इस दौरान किसी भी सवारी के पास टिकट नहीं था। जांच में पाया गया कि यात्रियों के टिकट के पैसे लिए गए थे लेकिन टिकट नहीं दिया गया था। वहीं, हमीरपुर-कश्मीर रूट पर टिकट न काट कर 72 रुपये का टांका लगाया था। इस परिचालक को भी जल्द चार्जशीट कर दिया जाएगा।
पथ परिवहन निगम डिपो हमीरपुर के डिप्टी डीएम राजकुमार पाठक ने कहा कि परिचालक की तरफ से किराया लेकर सवारियों को टिकट नहीं दिए गए थे। 144 रुपये का अंतर पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।