{"_id":"65b8d6bbcbd43d37f7099843","slug":"video-union-minister-anurag-thakur-fiercely-targeted-congress-and-indi-alliance","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा, जानें क्या कहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा, जानें क्या कहा
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर मंगलवार को हमीरपुर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने नादौन में भाजपा सेक्टर प्रभारियों के बैठक में हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा के सेक्टर प्रभारी के साथ चर्चा करना रहा है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस व इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। अनुराग ने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन में आपसी तकरार देखने को मिल रही है। इसके चलते कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बौखलाहट में बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्थिति ऐसी है कि नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए भी कांग्रेस सीटों पर जीत हासिल नहीं कर पा रही है। गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि भाजपा 2024 के चुनाव में जीत हासिल करती है, तो देश की स्थिति रूस की तरह हो जाएगी ,जहां पर चुनावों की मात्र औपचारिकता होती है।
वहीं, झारखंड के सीएम पर ईडी की कार्रवाई को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के सीधे आरोप लगे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री ईडी के समक्ष जवाब देने से कतरा रहे हैं, जो की गंभीर विषय है। इस कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी और इंडी गठबंधन बोलने से बच रहे हैं। अनुराग ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने भी लगातार भ्रष्टाचार किया था। अब लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करवा रही है। अनुराग ने कहा कि अगर आपने भ्रष्टाचार नहीं किया है तो जांच में हिस्सा लेना चाहिए। वहीं कांग्रेस द्वारा अग्निवीर योजना के खिलाफ जमकर हंगामा किया जा रहा है। ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपनी चुनाव में दी गई गारंटियों को पूरा नहीं कर पा रही है। इस तरह के मुद्दे उछलकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। प्रदेश कांग्रेस के नेता अपनी ही सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने में जुटे हैं। वहीं राहुल गांधी की ओर से यूजीसी और उच्च शिक्षण संस्थानों में आरक्षण को आरएसएस और भाजपा खत्म करने के ट्वीट पर पलटवार करते हुए अनुराग ने कहा कि झूठ बोलना कांग्रेस की पुरानी आदत रही है और इस मुद्दे पर शिक्षा मंत्रालय पहले ही स्पष्टीकरण दे चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को आत्मचिंतन करना चाहिए। इस तरह की अफवाहें फैलाने से गुरेज करना चाहिए। वहीं, राज्यसभा सीट पर चुनाव में प्रियंका और सोनिया गांधी के नाम की अटकलों पर अनुराग ने कहा कि अभी उम्मीदवार तय नहीं हुए हैं और अटकलों पर कोई बयानबाजी नहीं की जा सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।