{"_id":"65b799ee9c7e969e6008f097","slug":"video-congress-observer-of-hamirpur-parliamentary-constituency-kuldeep-kumar-held-a-meeting-for-the-lok-sabha-elections","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : लोकसभा चुनाव के लिए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र कांग्रेस पर्यवेक्षक कुलदीप कुमार ने की बैठक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : लोकसभा चुनाव के लिए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र कांग्रेस पर्यवेक्षक कुलदीप कुमार ने की बैठक
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने कमर कसना शुरू कर दी है। हमीरपुर में कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा नियुक्त किए गए संसदीय क्षेत्र के पर्यवेक्षक कुलदीप कुमार ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुलदीप पठानिया सहित ब्लॉक अध्यक्ष व फ्रंटल संगठन के प्रधानों के साथ बैठक की। इस दौरान चुनावों के लिए विभिन्न कमेटी बनाने पर विस्तृत चर्चा की। कुलदीप कुमार ने कहा कि पार्टी देश में बढ़ते सांप्रदायिक तत्वों को हराने के लिए पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी। वहीं, उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान से फरवरी व मार्च माह में संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी को घोषित करने की बात भी की जाएगी । बैठक के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में कुलदीप कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनावों की तैयारी के लिए हमीरपुर जिला के पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि पार्टी माइक्रो लेवल तक अपनी कमेटियों गठित करने जा रही है और संसदीय क्षेत्र के सभी जिला मुख्यालय में चुनावों के लिए वॉर रूम भी बनाया जाएगा । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन चुनावों में देश में बढ़ रही सांप्रदायिक ताकतों को हराने का काम करेगी और आम जनता के हितों की रक्षा के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से हर संसदीय क्षेत्र के लिए ऑब्जर्वरों की नियुक्ति कर दी गई है और आज की मीटिंग में लिए गए निर्णय को उनके समक्ष भी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा न्याय यात्रा का उद्देश्य देश में आपसी सौहार्द बढ़ाना और सांप्रदायिक तत्वों को हराना है । वहीं कांग्रेस पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी की घोषणा के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार कर भी भेजी जाएगी और प्रदेश के चारों सीटों पर मजबूत उम्मीदवार उतारा जाएगा । उन्होंने बताया कि हाल ही हुई बैठक में फरवरी या मार्च महीने तक प्रत्याशी के नाम की घोषणा करने पर बात की गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।