Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Hamirpur (Himachal) News
›
Hamirpur A two-story lintel has been placed in the drain now preparations are underway to connect it to the road despite notices illegal construction remains unchecked
{"_id":"692be8bca3fd395c27075913","slug":"video-hamirpur-a-two-story-lintel-has-been-placed-in-the-drain-now-preparations-are-underway-to-connect-it-to-the-road-despite-notices-illegal-construction-remains-unchecked-2025-11-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: नाले में डाल दिया दोमंजिला लेंटर, अब सड़क से जोड़ने की तैयारी; नोटिस के बाद भी अवैध निर्माण पर नहीं लग रही है लगाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: नाले में डाल दिया दोमंजिला लेंटर, अब सड़क से जोड़ने की तैयारी; नोटिस के बाद भी अवैध निर्माण पर नहीं लग रही है लगाम
समय 12:30 बजे। स्थान : नगर निगम हमीरपुर की हाउसिंग कॉलोनी के साथ सटा नाला। यहां पर नाले में ही दो मंजिला भवन का स्ट्रक्चर तैयार कर दिया गया है और निर्माण बदस्तूर जारी है। दो लेंटर डाले जा चुके हैं और इसे बाईपास सड़क से जोड़ने के लिए पिल्लर निर्मित किए जा रहे हैं। खास बात यह है कि यहां पर निर्माण कार्य को रोकने के लिए नगर निगम नोटिस भी जारी कर चुका है लेकिन कार्य लगातार जारी है। कायदे से नालों के नजदीक निर्माण नहीं किया जा सकता है। किसी भी तरह के निर्माण के लिए नगर निगम से मंजूरी लिया जाना अनिवार्य लेकिन यहां पर नियमों को ताक पर रख कर कार्य किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में टीसीपी की शक्तियां भी नगर निगम के पास होती है बावजूद इसके दो मंजिला तक लेंटल का निर्माण बड़े सवालों को जन्म दे रहा है। नगर निगम हमीरपुर के तहत धर्मशाला शिमला बाइपास मार्ग पर बीत कुछ दिनों से धड़ल्ले से कार्य जारी है।। नगर निगम हमीरपुर के तहत तीन पहले काम रोकने के निर्देश देते हुए नोटिस जारी किया था। जबकि शनिवार को दोपहर 12:30 पर तीन लोग काम पर डटे हुए थे। इनमें दो मजदूर और एक राजमिस्त्री शामिल है। यहां पर नाले को बीच से कवर किया हुआ है। इसमें दो मंजिलों पर लेंटर डाला जा चुका है जबकि सड़क के साथ जोड़ने के लिए पिल्लर डालने का काम जारी है। निरंतर जारी निर्माण कार्य के कारण नगर निगम के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान हैं कि आखिर अधिकारियों ने नोटिस जारी करने के बाद नोटिस पर हुई कार्रवाई को लेकर निरीक्षण क्यों नहीं किया है। एक छोटी से पुली भी लेंटल से सड़क तक अस्थाई तौर पर निर्माण गतिविधियों के निर्मित की गई है। ताजा निर्माण के लिए अलावा बाइपास सड़क से कुछ ही दूरी पर नाल्टी सड़क से पीछे शहर की ओर पुल के पास भी नाले पर बहुमंजिला भवन निर्मित की गई है। ऐसे में यहां पर नाले के समीप निर्माण को लेकर सवाल उठ रहे हैं। यहां पर क्या संबंधित विभागों और नगर निगम से जुड़ी औपचारिताओं को पूरा किया गया है अथवा नहीं यह भी अपने आप में बड़ा संशय है। नगर निगम के पास भी इन भवनों की वैधता को लेकर को स्पष्ट जवाब नहीं है। नगर निगम हमीरपुर के आयुक्त राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि नगर निगम ने निर्माण करने पर व्यक्ति को काम बंद करने के लिए नोटिस जारी किया है। अगर काम किया जा रहा है तो पुलिस के साथ कार्रवाई की जाएगी और काम को रोका जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।