{"_id":"694e8a80c7aaa0490c05b7e5","slug":"video-hamirpur-anurag-thakur-said-the-sacrifice-of-the-sahibzadas-is-a-golden-chapter-in-indian-history-2025-12-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: अनुराग ठाकुर बोले- साहिबजादों का बलिदान भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: अनुराग ठाकुर बोले- साहिबजादों का बलिदान भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय
भाजपा हमीरपुर की ओर से नादौन के जलाड़ी वीर बाल दिवस मनाया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने नादौन के स्थानीय गुरुद्वारे में माथा टेककर गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके अदम्य साहस, शौर्य एवं सर्वोच्च बलिदान को नमन किया। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों का बलिदान भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है। अल्पायु में ही उन्होंने धर्म, सत्य और न्याय की रक्षा के लिए जो अद्वितीय साहस दिखाया, वह युगों-युगों तक देशवासियों को प्रेरणा देता रहेगा। साहिबजादों ने अत्याचार के सामने झुकने के बजाय अपने प्राणों का बलिदान देकर यह सिद्ध किया कि राष्ट्र और धर्म की रक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों तक सड़कों का जाल बिछाकर ऐतिहासिक कार्य किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर, जिला महामंत्री अजय रिंटू, जिला प्रवक्ता विनोद ठाकुर, जिला भाजपा पदाधिकारी अश्विनी गांधी, रजित भारती एवं दीक्षित गौतम, नादौन मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पठानिया, बड़सर मंडल के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र अग्निहोत्री, प्रगुण गौतम सहित अनेक वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रदेश में बढ़ता नशा गहरी चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि नशे की प्रवृत्ति अब केवल युवा पुरुषों तक सीमित नहीं रही, बल्कि युवा महिलाओं में भी इसका फैलाव हो रहा है, जो अत्यंत गंभीर विषय है। नशे के सौदागरों, तस्करों और आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है। सीमाओं को भी इतना सख्त किया जाना चाहिए कि नशीले पदार्थ राज्य में प्रवेश ही न कर सकें। यूपीए सरकार के समय देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा चुकी थी। लेकिन 2014 के बाद एनडीए सरकार ने केंद्र में सत्ता संभाली और भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया की चार सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल किया है। कांग्रेस में सच बोलने की प्रथा खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा कि विदेशी धरती पर भी कांग्रेस के नेता भारत की बदनामी करते हैं।
चिकित्सक की बर्खास्तगी के मामले में अनुराग ने बताया कि मामले की निष्पक्ष होकर जांच होनी चाहिए। जांच के बाद ही उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि एक छोटे से वीडियो से सही और गलत का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। परिस्थितियों का भी आकलन होना चाहिए कि यह घटना क्यों घटित हुई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।