{"_id":"68f225173e2a3ef67e07a867","slug":"video-hamirpur-message-given-to-celebrate-natural-diwali-through-government-college-drama-2025-10-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: राजकीय महाविद्यालय नाटक के माध्यम से प्राकृतिक दीवाली मनाने का दिया संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: राजकीय महाविद्यालय नाटक के माध्यम से प्राकृतिक दीवाली मनाने का दिया संदेश
राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में ईको क्लब एवं बोस बॉटनिकल सोसाइटी, बॉटनी विभाग के विद्यार्थियों की ओर से एक नुक्कड़ नाटक का सफल आयोजन किया गया। नाटक का विषय ये है हमारी दीवाली: प्रकृति वाली, स्वदेश वाली रहा। नाटक में विद्यार्थियों ने दर्शकों को हरित और स्वच्छ दीवाली मनाने का संदेश दिया तथा पटाखों और चीनी सामान (जैसे लाइट्स आदि) के बहिष्कार के फायदे बड़े प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग और पर्यावरण के संरक्षण का महत्व समझाते हुए यह संदेश दिया कि दीपावली केवल प्रकाश और आनंद का नहीं, बल्कि प्रकृति और देशभक्ति का पर्व भी है। कार्यक्रम का सफल संचालन ईको क्लब एवं बोस बॉटनिकल सोसाइटी की संयोजक डॉ. कल्पना भंडारी द्वारा किया गया। इस अवसर डॉ. विजय कुमार, विभागाध्यक्ष (बॉटनी), डॉ. विजय ठाकुर प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय भोरंज, डॉ. प्रमोद सिंह पाटियाल प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।