{"_id":"69087b9c7b09efa92a033c92","slug":"video-hamirpur-pushpendra-verma-said-rabbits-born-out-of-mahajan-political-magic-are-making-baseless-statements-2025-11-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: पुष्पेन्द्र वर्मा बोले- महाजन के सियासी जादू से निकले खरगोश कर रहे आधरहीन बयानबाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: पुष्पेन्द्र वर्मा बोले- महाजन के सियासी जादू से निकले खरगोश कर रहे आधरहीन बयानबाजी
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ. पुष्पेन्द्र वर्मा ने परिधि गृह हमीरपुर में सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि जादूगर हर्ष महाजन ने राज्यसभा की कुर्सी तो हथिया ली है लेकिन उनके सियासी जादू से निकले नौ खरगोश आधारहीन बयानबाजी कर ऊछल कूद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैंसर संस्थान की मंजूरी और बजट प्रावधान को लेकर नए नवेले भाजपाई बने भाजपा विधायक इंद्रदत्त लखनपाल और पूर्व विधायक राजेंद्र राणा कैंसर संस्थान को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की देन बताकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि न मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रयासों से जायका परियोजना के माध्यम से स्वास्थ्य क्षेत्र में इनवेस्ट करने के लिए तैयार हुआ है और इसकी मंजूरी मिलने पर भाजपा के नेता श्रेय लेने के लिए काम में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि 1731 करोड़ की पहली किश्त सरकार को मंजूर हुई है जिसमें प्रदेश सरकार की हिस्सेदारी भी है। कांग्रेस से बीजेपी में गए नेता जेपी नड्डा का अलग अलग आभार जता रहे हैं। कैंसर संस्थान के लिए लोनिवि को 95 करोड़ जारी किया गया है। यहां नर्सिंग कॉलेज और डेंटल कॉलेज भी खुलेगा। सीएम के बड़सर दौरे पर भाजपा विधायक इंद्रदत लखनपाल के पेयजल योजना के लिए 150 करोड़ खर्च किए जाने के बयानों पर उठाए गए सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू के पास 68 विस क्षेत्र की जिम्मेदारी है। उन्होंने बसस्टैंड हमीरपुर के बजट को 123 के बजाए 110 करोड़ बताया था लेकिन इससे प्रोजेक्ट का महत्व कम नहीं होता है। 150 करोड़ नगर निगम हमीरपुर के लिए स्वीकृत हुए हैं। राजनीतिक स्वार्थ छोड़ कर ऐसे नेताओं को काम करने वाले मुख्यमंत्री सुक्खू का आभार जताना चाहिए। उनको यह याद होना चाहिए 131 करोड़ की पेयजल योजना बड़सर को सीएम सुक्खू की देन है। सीएम ने बड़सर की जनता को कदापि बेईमान नहीं कहा बल्कि नौंटकीबाज नेताओं से बचने के लिए जनता को आगाह किया है ताकि टोपी का रंग बदलने वाले नेताओं से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में भी प्रदेश में जल्द हैली एबुलेस शुरू करने के लिए काम किया जा रहा है और बीजेपी के नेताओं को चाहिए कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नडडा से भी इस काम के लिए जल्द बजट दिलाने के लिए काम करना चाहिए ताकि प्रदेश की जनता को हैली एंबुलेस मिल सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।