{"_id":"68d4ed3bb7816ca2ba0be6e7","slug":"video-road-to-talaashi-village-to-be-built-at-a-cost-of-rs-944-crore-administrative-approval-received-2025-09-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"हमीरपुर: 9.44 करोड़ से बनेगी तलाशी गांव के लिए सड़क, प्रशासनिक स्वीकृति मिली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हमीरपुर: 9.44 करोड़ से बनेगी तलाशी गांव के लिए सड़क, प्रशासनिक स्वीकृति मिली
विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर की ग्राम पंचायत धनेड़ के तलाशी गांव में 9.44 करोड़ रुपये से सड़क का निर्माण होगा। वर्षों से चली आ रही गांव के लोगों की सड़क की मांग अब जल्द ही पूरी होगी। विधायक आशीष शर्मा ने अपनी विधायक प्राथमिकता में इस सड़क का निर्माण कार्य डाला था। अब नाबार्ड के तहत इस सड़क का निर्माण किया जाएगा जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति प्रदेश सरकार ने भी दे दी है। विधायक आशीष शर्मा ने समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई दी है एवं कहा है कि वर्षों से तलाशी गांव के लोग सड़क सुविधा से वंचित रहे हैं। उन्होंने लगातार विधानसभा और अपनी विधायक प्राथमिकता में इस सड़क के निर्माण कार्य को डाला था। जिस पर नाबार्ड से यह स्वीकृति मिली और बजट जारी हुआ। अब प्रदेश सरकार से भी प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद एक माह के भीतर इस सड़क के निर्माण कार्य के लिए टेंडर हो जाएंगे। इसके बाद इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा व क्षेत्रवासियों को जल्द ही सड़क की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। वहीं विधायक आशीष शर्मा ने उनके किडनी स्टोन के ऑपरेशन के बाद उनका हाल-चाल पूछने पहुंचे लोगों एवं फोन के माध्यम से उनका कुशलक्षेम जानने वालों का भी आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद और महादेव की कृपा से वह अब बिल्कुल स्वस्थ हैं और जल्द ही सभी के बीच पहुंचेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।