{"_id":"690488e2f1b00a452d0f9391","slug":"video-run-for-unity-organised-in-hamirpur-on-the-150th-birth-anniversary-of-iron-man-sardar-vallabhbhai-patel-mp-anurag-thakur-was-the-chief-guest-2025-10-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 की जयंती पर हमीरपुर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन, सांसद अनुराग ठाकुर रहे मुख्य अतिथि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 की जयंती पर हमीरपुर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन, सांसद अनुराग ठाकुर रहे मुख्य अतिथि
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 की जयंती पर हमीरपुर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हिमाचल के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की रन फॉर यूनिटी में कॉलेज के छात्रों युवाओं स्कूली छात्रों तथा भारतीय जनता पार्टी के 10 मंडलों के पदाधिकारी और सदस्यों ने भाग लिया। रन फॉर यूनिटी में दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ सिंथेटिक ट्रैक से शुरू हुई और हमीरपुर टाउन हॉल में समाप्त हुई। इस मौके पर रन फॉर यूनिटी के संयोजक एवं बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, हमीरपुर सदर के विधायक आशीष शर्मा, भोरंज के पूर्व विधायक अनिल धीमान, पूर्व विधायक कमलेश कुमारी तथा नादौन के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री सहित भाजपा मंडल के सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर हमीरपुर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया जिसमें हमीरपुर के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस दौरान सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है उनके इस योगदान को देश कभी भुला नहीं सकता है। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर देश के हर कोने कोने में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि 1950 में सरदार वल्लभभाई पटेल की मृत्यु हो गई थी लेकिन कांग्रेस सरकार को उन्हें भारत रत्न देने में 41 वर्ष का समय लग गया है। अनुराग सिंह ठाकुर ने बोला कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने जम्मू कश्मीर में विशेष राज्य का दर्जा दिया था उसमें कुछ कमियां थी । उन्हें सुधारने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है। गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिहार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में 3 लाख महिलाओं को ₹1500 सरकार की ओर से हर महीने दिए जा रहे हैं। इस बयान को लेकर सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर में पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि देश के जिस जिस राज्य में चुनाव हुए हैं । हिमाचल कांग्रेस के नेताओं ने जमकर झूठ बोला और लोगों को गुमराह करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता राहुल गांधी सहित कांग्रेस के तमाम लोग झूठ बोलकर वोट बटोरने का काम करते हैं। अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को खुली चुनौती दी है कि अगर प्रदेश की 3 लाख महिलाओं को ₹1500 दिए जा रहे हैं इसका आंकड़ा सरकार प्रस्तुत कर दे तो वह सरकार को सलाम करते हैं लेकिन मुख्यमंत्री या आंकड़ा साबित नहीं कर पाते हैं तो हिमाचल आकर अपना इस्तीफा दे दें। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार की हिमाचल में दी गई 10 गारंटरयां पूरी तरह से असफल हुई है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने से पहले हिमाचल प्रदेश की 21 लाख महिलाओं से ₹1500 देने का वायदा किया था। अभी तक पूरा नहीं किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।