{"_id":"690439d066f62ad11e0ceef7","slug":"video-sardar-patel-jayanti-in-baghpat-major-neglencie-seen-2025-10-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"Baghpat: सरदार पटेल का भाषण में सम्मान, जमीन पर अपमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat: सरदार पटेल का भाषण में सम्मान, जमीन पर अपमान
डिंपल सिरोही
Updated Fri, 31 Oct 2025 09:53 AM IST
बागपत के एसपीसी डिग्री कॉलेज मैदान में मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र और जिला प्रशासन की ओर से सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लेकिन कार्यक्रम के दौरान मंच पर बड़ी लापरवाही दिखी, जिससे लौह पुरुष का अपमान हुआ।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंत्री केपी मलिक सरदार पटेल के योगदान और उनके आदर्शों पर भाषण दे रहे थे, तभी मंच पर लगी सरदार वल्लभभाई पटेल की तस्वीर नीचे गिर गई। तस्वीर कुछ समय तक गिरी पड़ी रही, लेकिन मंच पर आगे बैठे किसी ने उसे उठाने की कोशिश नहीं की। सब नेता और अधिकारी आराम से बैठे रहे।
इस दौरान मंत्री अपना भाषण जारी रखते रहे। वहाँ खड़े कई युवा ये देखकर आगे आए और उन्होंने तस्वीर को उठाया। इसको लेकर आयोजको की लापरवाही पर सवाल उठाए।
सरकारी कार्यक्रम में भाजपा संगठन वालो के फोटो भी लगाने पर सवाल उठे। उसपर जिला अध्यक्ष से लेकर क्षेत्रीय अध्यक्ष तक के फोटो लगाये गए। पूर्व विधायकों सहेन्द्र और साहब सिंह के साथ ही विधायक योगेश धामा का छोटा फोटो भी लगाने पर विधायक के आपत्ति जताने की बात कही जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।