{"_id":"664318d29b22d7457f043480","slug":"video-training-given-to-teachers-to-teach-through-english-medium-in-schools-in-hamirpur","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हमीरपुर में स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने के लिए शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हमीरपुर में स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने के लिए शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण
हमीरपुर जिले के सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई करने के लिए मंगलवार को बाल स्कूल हमीरपुर में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी हमीरपुर सुरेंद्र शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि कार्यशाला का आयोजन प्रत्येक ब्लॉक पर किया जा रहा है ताकि सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके। उहोंने कहा कि कार्यशाला में शिक्षकों को विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम से तरीके से पढ़ाई करवाने के लिए तीन-तीन शिक्षक बतौर संसाधन व्यक्ति प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों को भी बच्चों को पढ़ाने में कोई परेशानी न हो। प्रशिक्षण में एक शिक्षा खंड से एक अंग्रेजी, एक गणित टीजीटी और एक जेबीटी शिक्षक को चुना गया है। इस अवसर पर अशोक कुमार, नरेश शर्मा, सपना देवी, नीलम सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।