{"_id":"659552d0aec9916acb08cb28","slug":"video-union-minister-anurag-thakur-counterattacked-on-cm-sukhus-statement-know-what-he-said","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सीएम सुखविंद्र सुक्खू के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार, जानें क्या कहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सीएम सुखविंद्र सुक्खू के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार, जानें क्या कहा
कुछ लोग राहत लेकर धन्यवाद कहना तो दूर मुकर रहे हैं। वह धन्यवाद लेना भी नहीं चाहते हैं। केंद्र में रहकर यह उनका कार्य है। हिमाचल की आवाज को केंद्र में बखूबी उठाया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर दौरे के दौरान भिड़ा में मीडिया कर्मियों से अनौपचारिक बातचीत में यह बात कही।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुक्खू के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार से हिमाचल को मिलने वाली राहत को लेकर सवाल उठाए थे। सीएम ने यह भी बयान दिया था कि भाजपा के सांसदों ने केंद्र का पक्ष नहीं उठाया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि आपदा के समय में कुछ लोग राहत लेकर भी मुकर जाने का काम कर रहे हैं जो कि हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के साथ पीएम मोदी का लगाव बहुत है। एम्स, ट्रिप्पल आईटी, हाईवे, सेट्रल यूनिवर्सिटी, फोरलेन, रेलवे के साथ कईं संस्थान देने का काम केंद्र सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि आपदा के समय पहले 862 करोड़ एक दफा और दूसरी दफा 633 करोड़ रुपये दिया गया है। मनरेगा में हजारों करोड़ के प्रावधान के साथ 21 हजार घरों की मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि यह सब हिमाचल के लिए पीएम मोदी सरकार ने दिया है, लेकिन कांग्रेस को यह नहीं दिख रहा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि अयोध्या जाने के लिए जिन लोगों को निमंत्रण मिला है वही लोग अयोध्या जाए। क्योंकि वहां पर अभी व्यवस्थित कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भी अयोध्या के लिए बाद में जाने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अब लोगों को अयोध्या जाने का मौका मिलेगा। इसलिए इस समय निमंत्रण वाले लोग ही अयोध्या जाए और जो नहीं जा पाएंगे वह घर में दीपक जलाएं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।