{"_id":"66605fcb668a38ee3a0aeaca","slug":"video-anand-sharma-said-kangra-will-always-be-a-priority","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : आनंद शर्मा बोले- कांगड़ा के लिए हमेशा रहेगी प्राथमिकता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : आनंद शर्मा बोले- कांगड़ा के लिए हमेशा रहेगी प्राथमिकता
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे आनंद शर्मा ने कहा कि इस संसदीय सीट से चुनाव लड़ना एक विशेष अनुभव रहा। यह सौभाग्य रहा कि कांग्रेस नेतृत्व और संगठन के साथियों ने सामूहिक रूप से मुझ पर विश्वास जताते हुए यह अवसर प्रदान किया। यह अनुभव विशेष रहा, यहां की जनता विशेषकर महिलाएं, माताएं, बहनें और नौजवान युवा साथियों ने बहुत स्नेह और सम्मान दिया। लोगों के उत्साह को देखकर मेरी भी प्रेरणा बनी रही। मैं यहां की जनता का सदैव कृतज्ञ रहूंगा और अपने संगठन के तमाम साथी, जिसमें विधायक, जिला और ब्लॉक कमेटियों, अग्रणी संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर मेहनत की और लग्न से काम किया। मेरी प्रतिबद्धताएं और प्राथमिकताएं इस लोकसभा क्षेत्र के लिए सदैव अटूट रहेंगी। लोगों से बात कर पूरे चुनाव क्षेत्र में जाकर यहां की क्षमता और यहां की अपेक्षाओं को समझ सका। भविष्य में भी मेरा सहयोग इस चुनाव क्षेत्र की जनता और संगठन के लोगों को मिलता रहेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।