{"_id":"66484de4cab3e5286504e7a7","slug":"video-atmosphere-of-banjar-fair-became-devotional-due-to-the-grand-meeting-of-the-gods-lakshmi-narayan","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बंजार मेले में देवताओं के भव्य देव मिलन से भक्तिमय हुआ माहौल, लक्ष्मी नारायण ने 120 साल बाद की शिरकत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बंजार मेले में देवताओं के भव्य देव मिलन से भक्तिमय हुआ माहौल, लक्ष्मी नारायण ने 120 साल बाद की शिरकत
देवताओं के भव्य देवमिलन से बंजार में माहौल भक्तिमय हो गया। बंजार मेले के दूसरे दिन कलवारी के देवता लक्ष्मी नारायण 120 सालों के बाद बंजार मेले में पहुंचे। इसके साथ ही पलाहच घाटी के आराध्य ईश्वर महादेव, देवता महाकाल पझारी भी मेले में पहुंचे। वहीं शाम करीब चार बजे के बाद कोटला के देव श्रीबड़ा छमाहूं 105 वर्षों के बाद बंजार मेले की शोभा बढ़ाने के लिए बंजार पंहुचे। लक्ष्मी नारायण थणी चेडा भी 75 वर्षों बाद बंजार मेले में शामिल हुए हैं। मेले में शामिल हुए देवताओं का अधिष्ठाता श्रृंगा ऋषि के साथ भव्य देव मिलन हुआ। यह देवमिलन सबके आकर्षण का केंद्र रहा। मेले में अब तक 18 से अधिक देवी-देवता पहुंच चुके हैं। देव श्रीबड़ा छमाहूं के कारदार मोहन सिंह व देवता छमाहूं विकास कमेटी के सचिव शेर सिंह ने कहा कि देवता ने अपनी भविष्यवाणी में कहा है कि वह किसी बड़ी आपदा के समाधान के लिए बंजार जा रहे हैं। देवता लक्ष्मी नारायण कलवारी के कारदार हरमेश शर्मा, गूर होम देव ,रूम सिंह, हीरा चंद, जमलू के पुजारी रूप चंद, लक्ष्मी नारायण के पुजारी पुष्पेंद्र शर्मा, अजय शर्मा, निका राम, लक्ष्मी चंद शर्मा ने कहा कि देवता 120 सालों बाद बंजार मेले में शामिल हुए हैं। 19 मई तक चलने वाले मेले में सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय कलाकारों के द्वारा लोगों का भरपूर मनोरंजन किया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।