{"_id":"664b323db739afd72203cb67","slug":"video-sdm-padhar-said-14-teams-formed-for-door-to-door-postal-ballot-voting","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : एसडीएम पधर बोले- घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को 14 टीमें गठित, 725 पात्र मतदाता घर से करेंगे मतदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : एसडीएम पधर बोले- घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को 14 टीमें गठित, 725 पात्र मतदाता घर से करेंगे मतदान
सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने बताया कि आम लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं के साथ-साथ 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करवाई है। द्रंग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित 85 वर्ष से ऊपर 468 और 257 दिव्यांग कुल 725 पात्र मतदाताओं के लिए 21 मई से 23 मई तक घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए 14 टीमों का गठन किया गया है। उन्होने बताया कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र से संबंधित पोस्टल बैलेट मतदान को लेकर 725 पात्र मतदाताओं जिनमें 85 वर्ष से अधिक उम्र और दिव्यांग मतदाता शामिल हैं जिन्होंने फार्म 12 डी भरकर रिटर्निंग अधिकारी को संबंधित बीएलओ के माध्यम से उपलब्ध करवाए हैं। अब इन सभी पात्र मतदाताओं के लिए 21 मई से घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान की प्रक्रिया शुरू की जा रही है जो आगामी 23 मई तक जारी रहेगी। इस बीच किसी कारणवश छूटे हुए मतदाताओं की पोस्टल बैलेट मतदान प्रक्रिया को 29 मई तक पूरा किया जाएगा। साथ ही बताया कि जिन मतदाताओं को पोस्टल बैलेट मतदान की सुविधा उपलब्ध हो गई है अब ऐसे मतदाता सामान्य तौर पर मतदान केंद्र में जाकर ईवीएम के माध्यम से मतदान नहीं कर सकेंगे। उन्होने कहा कि पोस्टल बैलेट मतदान के निर्धारित शेड्यूल को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी साझा कर लिया गया है जिसके तहत संबंधित पोलिंग टीमें पोस्टल बैलेट मतदान की प्रक्रिया को पूर्ण करवांएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान एक माइक्रो ऑब्जर्वर , दो पोलिंग अधिकारी,एक सुरक्षा कर्मी, के साथ-साथ संबंधित मतदान केंद्र के मतदान पर्यवेक्षक एवं संबंधित बीएलओ भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान पारदर्शिता सुनिश्चित बनाने को पोस्टल बैलेट मतदान की तमाम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी। सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों के आधार पर 21 मई को मतदान केंद्र बरोट, कथोग, लपास, रूलग, वर्धांन, चिलिंग, घराण,ग्रामण, मढ, बड़ी बजगान, जिलहन, फ़ुटाखल, उरला, चुकू, भडवाहन,बुलहनी नागन, कुफरी, नसधरा, थर्कि, खिल, भडवाहन- दो, कुमहरडा, बाबली, पदवहान, बड़ी धार, बह, छाडी, सुधार, धरमेहड, स्वाड, कथोग्- दो , सिउन, 22 मई - टिक्कर, बरोही, रोपा, छुछल, घुमारडा, सरी, साहल, गवाली, मुलशु, डलाह, कटीपरि एक, कटिपरि दो, बसेहड, नारला, कुनू, सनवाड, कल्बूट, बेथेरी एक, बेथेरी दो, सिलग, बड़ागाव, चेला, नगरोटा, पाली, तरयाम्बलि, टाण्डु, मेगल, साढला, पाखरी, मेहड, रुन्झ, कटिन्डी, 23 मई - बिजनी, बिजनी दो, छिपणु, चौकी बलेहर, नस्लोह, भीउली, अर्धरोप्रू, कुथार, कमाद, नेरी, नवलाये, सकर्यार, कूथचि, कटोला, कटोला दो, बदयूँ, कुंदाख, सेगली, बागी, सॉलॉग, टिहरी, टीहरी दो, धार , बिहान धार, बनऊल, नागधार, हटऊँन, शिवा, मसाद, दयोरी, बाउंस, रैंस, बांधी, थुवारी, पियून, कोटढल्यश, सारा, बहटवारी,खिनी, औट, नाउ- पनाउ, टेपर, किगस, किगस दो, फर्श, पाली, पाली दो, कोट धार कोटधार दो, सवाखरी, कतयारी, टिककर, रोपा, शयारी, पल्शेहर, टकोली टकोली दो, नागवाइं, नगवाइं दो, नगवाइं तीन, झिरी, झिरी दो।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।