Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Kullu News
›
VIDEO : Vikramaditya Singh said after becoming MP he will raise his voice to increase the import duty on apples coming from abroad
{"_id":"6649fdcc36c643a8df0279e4","slug":"video-vikramaditya-singh-said-after-becoming-mp-he-will-raise-his-voice-to-increase-the-import-duty-on-apples-coming-from-abroad","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : विक्रमादित्य सिंह बोले- सांसद बनने के बाद विदेशों से आने वाले सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने के लिए उठाएंगे आवाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : विक्रमादित्य सिंह बोले- सांसद बनने के बाद विदेशों से आने वाले सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने के लिए उठाएंगे आवाज
मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि सांसद बनने के बाद वह विदेशों से आने वाले सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने के लिए प्रदेश के बागवानों की आवाज को प्रमुखता से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि कुल्लू में फल उत्पादकों के लिये कोल्ड स्टोर बने,एक बड़ा सेब व अन्य फलों का जूस सयंत्र बने यह भी उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि युवाओ को घर द्वार पर रोजगार उपलब्ध हो,स्वरोजगार के द्वार खुले यह उनका मण्डी संसदीय क्षेत्र के लिए विजन है। आज कुल्लू जिले के भूट्टी, वनोगी देवरी, न्यूली, रेला, पुखरी, तलाडा व जीवी में अपनी चुनावी सभाओं को सम्बोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उनका विकास का विजन सबके सामने है, जबकि भाजपा की प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का ही जाप कर रही है। उन्होंने कहा कि राजनीति कोई पेशा नही है जन सेवा का एक बड़ा माध्यम है। इसके लिए लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं को देखना व समझना पड़ता है। उन्होंने कहा देव संस्कृति का सरंक्षण करना हमारा परम धर्म है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति करती है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर आरोप लगाया कि वह अपनी प्रत्याशी कंगना की हार देख कर बौखला गए है और अब वह मण्डी में क्षेत्रवाद की राजनीति कर रहे हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कंगना के उस वक्तव्य पर जिसमें वह कह रही है कि एक ही परिवार कुर्सी से चिपके रहना चाहते हैं ,पर कहा है कि प्रदेश के लोगों ने स्व. वीरभद्र सिंह को छह बार मुख्यमंत्री के तौर पर चुना। सांसद प्रतिभा सिंह को मंडी से 3 बार सांसद के तौर पर चुना। उन्होंने कहा कि कंगना ऐसे बयान देकर प्रदेश के जनमत व 70 लाख लोगों की भावनाओं का अपमान कर रही है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी का भी यह कह कर अपमान कर रही है कि देश में जो भी विकास हुआ है वह सब 2014 के बाद ही हुआ है। यह कहना कि देश को आजादी भी 2014 में ही मिली स्वतंत्रता सेनानियों का घोर अपमान है जो कभी सहन नहीं किया जा सकता।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।